पोलोसाक ने रचा इतिहास, पुरुष टेस्ट क्रिकेट में पहली बार कोई महिला बनी अंपायर
07 जनवरी से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट शुरू हो गया है। इस मुकाबले में चौथे अंपायर (फोर्थ अंपायर) की भूमिका निभा रही ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक ने नया इतिहास रच दिया है। दरअसल, वह पुरुषों के टेस्ट मैच में पहली महिला मैच अधिकारी बन गई हैं। 32 वर्षीय पोलोसाक इससे पहले पुरुषों के वनडे मैच में भी यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
पुरुषों के वनडे में भी अंपायरिंग कर चुकी हैं पोलोसाक
पोलोसाक ने 2019 में नामीबिया और ओमान के बीच विश्व क्रिकेट लीग डिविजन-2 के मैच में अंपायरिंग की थी। वह 2017 में आस्ट्रेलिया में पुरुषों के घरेलू लिस्ट ए मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला भी हैं। गुरुवार से शुरू हुए तीसरे सिडनी टेस्ट में पॉल रिफेल और पॉल विल्सन मैदानी अंपायर की भूमिका में हैं, जबकि ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड तीसरे (टेलीविजन) अंपायर हैं। इनके अलावा डेविड बून मैच रेफरी के तौर पर मौजूद हैं।
मैं सिडनी टेस्ट को लेकर रोमांचित हूं- पोलोसाक
पोलोसाक ने इस उपलब्धि के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) का आभार व्यक्त किया। तीसरे टेस्ट से पहले उन्होंने एक बयान में कहा था, "मैं सिडनी टेस्ट को लेकर रोमांचित हूं। यह वास्तव में महिला अंपायरों को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कार्य है। कोई कारण नहीं है कि महिलाएं क्रिकेट में अंपायरिंग नहीं कर सकती हैं। यह जागरूकता पैदा करने की पहल है, जिससे अधिक महिलाएं ऐसा कर सकें।"
चौथे अंपायर की ये होती है जिम्मेदारी
सिडनी टेस्ट के पहले दिन बारिश का खलल देखने को मिला, जिसमें पोलोसाक पिच की देख रेख करती हुई नजर आई थीं। चौथे अंपायर का काम मैदान में नई गेंद लाना, अंपायरों के लिए ड्रिंक ले जाना, लंच और चाय के दौरान पिच की देखभाल करना होता है। किसी परिस्थिति में मैदानी अंपायर के हटने के बाद तीसरे अंपायर को मैदान में सेवाएं देनी होती हैं, जबकि चौथे अंपायर को टेलीविजन अंपायर की भूमिका निभानी होती है।
ऐसा रहा है पोलोसाक का अंपायरिंग करियर
पोलोसाक का अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करियर 2015 में थाईलैंड में ICC महिला टी-20 क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शुरू हुआ, जहां उन्होंने फाइनल सहित आठ मैचों में अंपायरिंग की थी। वह महिलाओं के 17 वनडे मैचों में अंपायरिंग कर चुकी हैं। इसके अलावा वह महिलाओं के तीन वनडे मैचों में थर्ड अंपायर भी रह चुकी हैं। दूसरी तरफ महिलाओं के 33 टी-20 मुकाबलों में बतौर फील्ड अंपायर और पांच में थर्ड अंपायर की भूमिका निभा चुकी हैं।