
प्रीमियर लीग: सिटी की चौंकाने वाली हार, यूूनाइटेड और चेल्सी ने जीते अपने मुकाबले
क्या है खबर?
प्रीमियर लीग में बीते शनिवार को कई मुकाबले खेले गए। डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को नॉर्विच सिटी के खिलाफ 3-2 की चौंकाने वाली हार झेलनी पड़ी।
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिस्टर सिटी को 1-0 से हराकर जीत के रास्ते पर वापसी की।
चेल्सी ने वूल्व्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और 5-2 के भारी अंतर से मुकाबले अपने नाम किया।
जानें मैचडे 5 के पहले दिन के बड़े मुकाबलों की मैच रिपोर्ट।
सिटी बनाम नॉर्विच
डिफेंडिंग चैंपियन्स को नॉर्विच ने चौंकाया
डिफेंडिंग चैंपियन्स सिटी के खिलाफ नॉर्विच ने पहले 30 मिनट के अंदर ही 2-0 की बढ़त ले ली थी।
पहले हाफ की समाप्ति से ठीक पहले सर्जियो अगुएरो ने गोल दागकर सिटी की वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही नॉर्विच ने अपनी बढ़त 3-1 कर ली थी।
प्रीमियर लीग में प्रमोट हुई टीम के खिलाफ सिटी की यह 2015 और 25 मैच के बाद पहली हार है।
यूनाइटेड बनाम लिस्टर
जीत के रास्ते पर वापस लौटी यूनाइटेड
पिछले तीन मुकाबलों में ड्रॉ, हार और ड्रॉ खेलने वाली यूनाइटेड ने आखिरकार जीत हासिल कर ली है।
लिस्टर के खिलाफ अपने घर में यूनाइटेड को चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझना पड़ा।
मैच के सातवें मिनट में ही लिस्टर ने फाउल किया जिस पर यूनाइटेड को पेनल्टी मिली। मार्कस रैशफोर्ड ने पेनल्टी को गोल में तब्दील करके यूनाइेटड को 1-0 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद मुकाबले में कोई गोल नहीं हो सका और यूनाइटेड विजयी रही।
चेल्सी बनाम वूल्व्स
चेल्सी के अब्राहम ने लगाया रिकॉर्ड हैट्रिक
वूल्व्स के खिलाफ चेल्सी ने पहले हाफ में 3-0 की बढ़त ले ली थी और अंत में मुकाबला 5-2 से अपने नाम किया।
हैट्रिक लगाने वाले टैमी अब्राहम चेल्सी के लिए प्रीमियर लीग में हैट्रिक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
इसके अलावा अब्राहम एक ही मैच में हैट्रिक लगाने और ओन गोल करने वाले प्रीमियर लीग के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
चेल्सी की यह इस सीजन की दूसरी जीत है।
जीत
टॉटेन्हम और लिवरपूल ने भी जीते अपने-अपने मुकाबले
न्यूकासल के खिलाफ सातवें मिनट में ही लिवरपूल एक गोल से पिछड़ गई थी, लेकिन सादियो माने ने दो गोल दागते हुए उनकी वापसी कराई।
लिवरपूल ने 3-1 से मुकाबला जीतते हुए इस सीजन लगातार पांचवा मुकाबला अपने नाम किया।
क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ टॉटेन्हम ने पहले हाफ में ही 4-0 की बढ़त ले ली थी। ह्यूंग मिन सोन ने दो गोल दागा।
टॉटेन्हम की यह इस सीजन की दूसरी जीत है।