
क्रिस वोक्स विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बने, बॉथम की बराबरी की
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 40वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 160 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है।
पुणे में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने अपने 1 विकेट लिया। इसके साथ ही वह विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
वोक्स ने की इयान बॉथम की बराबरी की
वोक्स के अब विश्व कप में अब 23 मैचों में 31.70 की औसत और 5.52 की इकॉनमी रेट के साथ 30 विकेट हो गए हैं।
उन्होंने पूर्व दिग्गज इयान बॉथम की बराबरी की है, जिन्होंने इस वैश्विक प्रतियोगिता में 22 मैचों में 25.40 की औसत के साथ 30 ही विकेट लिए थे।
वोक्स ने आज पीएजे डेफ्रिटास को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 22 विश्व कप मैचों में 29 विकेट लिए हुए थे।
विश्व कप
विश्व कप 2023 में वोक्स के प्रदर्शन पर एक नजर
वोक्स के लिए यह विश्व कप अब तक खराब बीता है। उन्होंने इस संस्करण में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 30.11 की औसत और 5.47 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 9 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 54 देते हुए 4 विकेट लेना रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था।
वह श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए मैचों में तो विकेट भी नहीं ले सके थे।
वनडे करियर
वोक्स के वनडे करियर पर एक नजर
34 साल के वोक्स ने 23 जनवरी, 2011 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक खेले 121 वनडे मैचों में 30.03 की औसत और 5.43 की इकॉनमी से 172 विकेट चटकाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 विकेट का है।
वह वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से फिलहाल 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इंग्लैंड
इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से हराकर दर्ज की अपनी दूसरी जीत
पहले खेलते हुए इंग्लैंड की ओर से स्टोक्स के अलावा डेविड मलान (87) ने उम्दा पारी खेली। निचले क्रम में वोक्स ने 45 गेंदों में 51 रनों का योगदान दिया और इंग्लैंड ने 339/9 स्कोर खड़ा किया।
जवाब में नीदरलैंड ने 40 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए। इसके बाद डच टीम के विकेटों का पतझड़ सा लग गया और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई। नीदरलैंड से तेजा निदामानुरु ने सर्वाधिक 41* रन बनाए।