इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्रिस सिल्वरवुड का किया प्रमोशन, मुख्य कोच के पद पर किया नियुक्त
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्रिस सिल्वरवुड को तीनों फॉर्मेट के लिए राष्ट्रीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। 44 वर्षीय सिल्वरवुड पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस की जगह लेंगे। बता दें कि ट्रेवर बेलिस ने 2019 एशेज़ सीरीज़ के बाद अपने पद से हटने का फैसला किया था। सिल्वरवुड इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच थे, लेकिन बोर्ड ने मुख्य कोच के लिए नए उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद सिल्वरवुड को प्रमोशन देने का फैसला किया।
गैरी कर्स्टन ने भी किया था इंग्लैंड के मुख्य कोच के लिए आवेदन
बता दें कि इंग्लैंड के मुख्य कोच के लिए एलेक स्टीवर्ट और गैरी कर्स्टन जैसे दिग्गजों ने भी आवेदन किया था। हालांकि, पिछले हफ्ते जब एलेक स्टीवर्ट कोच बनने की रेस से बाहर हो गए, तो सिल्वरवुड की दावेदारी सबसे मज़बूत हो गई थी। गौरतलब है कि गैरी कर्स्टन का भी इंटरव्यू हुआ था, लेकिन सिल्वरवुड ने ECB के चयन पैनल को अधिक प्रभावित किया, जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन, प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स और जॉन नील शामिल थे।
मुझे विश्वास है कि सिल्वरवुड हमारी अंतर्राष्ट्रीय टीम को आगे लेकर जाएगा- एशले जाइल्स
एशले जाइल्स ने कहा, "मुझे विश्वास है कि यह वही है, जो हमारी अंतर्राष्ट्रीय टीम को आगे लेकर जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "वह ऐसा व्यक्ति है जिसे हम अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन यह हमारी संरचनाओं और प्रणालियों के बारे में उसकी अंतरंग समझ है और टेस्ट कप्तान जो रूट और सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ उनके करीबी रिश्ते हैं, जो हमें अगले कुछ वर्षों के लिए हमारी योजनाओं को विकसित करने में मदद करेंगे।"
2017 में इंग्लैंड के बॉलिंग कोच बने थे क्रिस सिल्वरवुड
इंग्लैंड के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेल चुके सिल्वरवुड 2017 में इंग्लैंड के फुल टाइम गेंदबाज़ी कोच बने थे। सिल्वरवुड घरेलू क्रिकेट के शानदार बॉलिंग ऑलराउंडर थे। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 11 और वनडे में छह विकेट लेने वाले सिल्वरवुड के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 577 और लिस्ट ए करियर में 259 विकेट हैं। सिल्वरवुड इससे पहले 2011 में काउंटी टीम ससेक्स के बॉलिंग कोच थे, वहीं 2016 में उन्हें हेड कोच बनाया गया था।
IPL 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच होंगे ट्रेवर बेलिस
बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस IPL 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच होंगे। बेलिस इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच रह चुके हैं। बेलिस की कोचिंग में ही कोलकाता ने 2012 और 2014 का खिताब जीता था।