IPL में अब तक ऐसा रहा है क्रिस मॉरिस का सफर, जानिए आंकड़े
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) से खेलते हुए नजर आएंगे। IPL 2021 की नीलामी में उन्हें RR ने 16.25 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया है। इसके साथ ही वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी बन गए थे। बता दें पिछले सीजन में मॉरिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेले थे। मॉरिस के IPL के पूरे सफर पर एक नजर डालते हैं।
मॉरिस का IPL करियर
लगभग आठ साल लम्बे IPL कैरियर में, मॉरिस ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान मॉरिस ने 70 मैचों में 23.95 की औसत और 157.87 के स्ट्राइक रेट से 551 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 82* के बेस्ट स्कोर के साथ दो अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 23.98 की औसत से 80 विकेट लिए हैं।
ऐसा रहा मॉरिस का अब तक का सफर
मॉरिस ने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना IPL सफर शुरू किया और 15 विकेट झटके। 2014 के सीजन को मिस करने के बाद उन्होंने 2015 में RR की ओर से 13 विकेट लिए। अगले चार सीजन के लिए मॉरिस DC की टीम से खेले। इसके बाद उन्हें RCB ने IPL 2020 के सीजन के लिए अपने साथ शामिल किया। हालांकि, विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने फिटनेस संबंधी मुद्दों के कारण उन्हें इस सीजन से पहले रिलीज कर दिया।
DC की ओर से मॉरिस ने किया शानदार प्रदर्शन
मॉरिस ने DC की ओर से खेलते हुए लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। अब भी वह DC की टीम से पांचवें सबसे ज्यादा विकेट (41 विकेट) लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी तरफ उन्होंने बल्ले से 28.46 की औसत 427 रन भी बनाए। मॉरिस के नाम दिल्ली के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने IPL 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 17 बॉल में अर्धशतक लगाया था।
इस सीजन में गेंदबाजी में निभानी होगी अहम भूमिका
पिछले सीजन में RCB के लिए उन्होंने नौ मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे और उनकी इकॉनमी (6.63) काफी शानदार रही थी। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने सिर्फ 34 रनों का योगदान दिया था। IPL 2020 में मॉरिस को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था। ऐसे में आगामी सीजन में मॉरिस की गेंदबाजी में अहम भूमिका रहने वाली है क्योंकि उनकी नई टीम RR के मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे।