क्रिस जॉर्डन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए घायल जोश टंग की जगह ली
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश टंग चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। इसी के चलते उन्होंने 15 सदस्यीय टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। टंग की जगह तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को दल में शामिल कर लिया गया है। इसी के साथ टंग का इस प्रारूप में डेब्यू फिलहाल टल गया है। आइए इस बारे में और अधिक जानते हैं।
डेथ बॉलिंग पर हमारा अधिक फोकस- बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, "टी-20 टीम का चयन कुछ अन्य लोगों को ध्यान में रखकर किया गया है। इस बारे में टाइमल मिल्स और जॉर्डन को भी सूचित कर दिया गया है। हम उस प्रतिभा पूल को विस्तारित करने का प्रयास करना चाहते हैं और कुछ लोगों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लाना चाहते हैं ताकि वे देख सकें कि वे कहां हैं। शॉर्ट-फॉर्म क्रिकेट में डेथ बॉलिंग पर जाहिर तौर पर हमारा बड़ा फोकस है।"
टंग ने इसी साल किया था टेस्ट डेब्यू
टंग ने इसी साल जून में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेला था। अपने दोनों टेस्ट मैचों में प्रभावित करने वाले टंग को 4 मैचों की आगामी सीरीज के दौरान सफेद गेंद में डेब्यू करने की उम्मीद थी। इंग्लैंड के चयनकर्ता अपने तेज गेंदबाजी के अपने पूल का विस्तार करने के लिए इच्छुक हैं।
टंग 90 मील प्रति घंटे से गेंदबाजी करने में सक्षम
टंग को पेक्टोरल चोट लगी है इसके चलते वह मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के द हंड्रेड अभियान के अंतिम चरण में भी नहीं खेल पाएंगे। ओरिजिनल्स को शनिवार को किआ ओवल में एलिमिनेटर में साउदर्न ब्रेव से खेलना है। अगर वह सफल रहे तो रविवार को लॉर्ड्स में टूर्नामेंट के फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स से भिड़ेंगे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टंग को जॉन टर्नर के साथ शामिल किया गया था। दोनों 90 मील प्रति घंटे से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।
शानदार लय में हैं जॉर्डन
जॉर्डन टी-20 क्रिकेट प्रारूप में इंग्लैंड के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 96 विकेट लिए हैं। 34 वर्षीय जॉर्डन का इस प्रारूप में औसत 36.08 का और इकॉनमी रेट 6.00 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। यह गेंदबाज इस साल के मेन्स हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव के लिए शानदार फॉर्म में है। उन्होंने 6.88 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट लिए हैं।