कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा नहीं लेंगे टी-20 स्टार क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने दुनिया की लगभग हर टी-20 लीग में हिस्सा लिया है। वह अपने देश में होने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी लगातार खेलते दिखे हैं, लेकिन इस साल 18 अगस्त से 10 सितंबर के प्रस्तावित CPL में गेल हिस्सा नहीं लेंगे। ESPNCricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार गेल ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए अपनी फ्रेंचाइजी सेंट लूसिया जूक्स को बता दिया है कि वह इस साल लीग में नहीं खेलेंगे।
परिवार के साथ समय बिताने के लिए गेल ने लिया यह निर्णय
CPL के 76 मैचों में सबसे ज़्यादा 2,354 रन बनाने वाले गेल के निर्णय की पुष्टि फ्रेंचाइजी ने भी कर दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि गेल ने अपने ईमेल में फ्रेंचाइजी को बताया कि लॉकडाउन के कारण वह सेंट किट्स में रह रहे अपने परिवार और छोटे बच्चे से नहीं मिल पाए हैं। गेल खुद जमैका में हैं और वह अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए CPL में नहीं खेलने का निर्णय ले रहे हैं।
अप्रैल में गेल ने ज्वाइन किया था सेंट लूसिया
अब तक एक भी बार CPL खिताब नहीं जीत सके गेल ने अपना निर्णय आज होने वाले खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट से ठीक एक दिन पहले बताया है। 2019 में दूसरी बार जमैका तल्व्हाज के लिए खेलने लौटे गेल की फ्रेंचाइजी के साथ विवाद होने के बाद उन्होंने अप्रैल में सेंट लूसिया ज्वाइन किया था। जूक्स की फ्रेंचाइजी में फरवरी में स्वामित्व बदलाव हुआ था और किंग्स इलेवन पंजाब की मालिक केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड उनकी मालिक बनी थी।
पिछले कुछ समय से गेल के प्रदर्शन में नहीं है निरंतरता
भले ही गेल 40 साल के हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने 45 साल तक क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की है। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले गेल पिछले कुछ सालों में निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। पिछले CPL सीजन में उन्होंने एक शतक के साथ 10 मैचों में केवल 243 रन बनाए थे। गेल 2019 विश्वकप के बाद से वेस्टइंडीज के लिए भी नहीं खेल सके हैं।
हाल ही में गेल ने सरवन को बताया था कोरोना से भी बुरा
गेल ने पिछले महीने अपने यूट्यूब चैनल पर पूर्व साथी खिलाड़ी रामनरेश सरवन को कोरोना वायरस से भी बुरा बताया था। सरवन जमैका तल्वहाज टीम के असिस्टेंट कोच हैं और गेल का कहना था कि उन्हीं के कारण उनको टीम से निकाला गया। इसके बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) चीफ रिकी स्केरिट ने गेल पर कड़ी कार्यवाही होने की बात कही थी। हालांकि, गेल किसी कार्यवाही से बच निकले थे।