भारत बनाम वेस्टइंडीज़: भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे क्रिस गेल, जानें क्या है कारण
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम को अगले महीने भारत दौरे पर आना है। इस दौरे पर तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज़ खेली जानी है।
भारत दौरे से पहले वेस्टइंडीज़ को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज़ में नहीं खेलने का फैसला किया है।
बता दें कि वेस्टइंडीज़ ने अभी भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।
कारण
इस कारण भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज़ से पहले क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।
इस फैसले के बाद गेल भारत के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज़ नहीं खेल पाएंगे।
गेल फिलहाल साउथ अफ्रीका में खेली जा रही मजांसी सुपर लीग में डिफेंडिंग चैंपियन जोजी स्टार के लिए खेल रहे हैं। गेल ने इस लीग में अब तक छह पारियों में 101 रन बनाए हैं।
वनडे सीरीज़
वेस्टइंडीज ने मुझे वनडे में खेलने के लिये बुलाया है- क्रिस गेल
गेल ने कहा, ''वेस्टइंडीज ने मुझे वनडे में खेलने के लिये बुलाया है, लेकिन मैं नहीं खेल पाऊंगा। चयनकर्ता चाहते हैं कि मैं युवाओं के साथ खेलूं, लेकिन इस साल मैं अब ब्रेक लेने जा रहा हूं।''
उन्होंने आगे कहा, ''मैं ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेलने भी नहीं जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि आगे मैं कहां क्रिकेट खेलूंगा। मैं नहीं जानता कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मेरा नाम कैसे पहुंचा, मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ।''
पुराना मामला
पहले किया था संन्यास का ऐलान, फिर लिया यू-टर्न
वेस्टइंडीज़ के खब्बू बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि, विश्व कप के बाद उन्होंने अपने फैसले पर यू-टर्न ले लिया था और 2020 टी-20 विश्व कप खेलने की बात कही थी।
गेल के संन्यास की जानकारी वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट के माध्यम से दी थी।
बता दें कि वेस्टइंडीज़ के लिए वनडे और टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गेल के ही नाम दर्ज है।
करियर
बेहद शानदार रहा है गेल का अंतर्राष्ट्रीय करियर
टेस्ट क्रिकेट के 103 मैचों में गेल ने 42.18 की औसत से 7,214 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में गेल के नाम एक तिहरा शतक समेत 15 शतक और 37 अर्धशतक हैं।
वनडे के 301 मैचों में गेल ने 37.83 की औसत से 10,480 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले गेल वेस्टइंडीज के इकलौते क्रिकेटर हैं।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में गेल के नाम दो शतक के साथ 1,627 रन हैं।
शेड्यूल
वेस्टइंडीज का भारत दौरा
टी-20 सीरीज़ के मैच-
पहला टी-20- 06 दिसंबर (मुंबई)
दूसरा टी-20- 08 दिसंबर (तिरुवंतपुरम)
तीसरा टी-20- 11 दिसंबर (हैदराबाद)
वनडे सीरीज़ के मैच-
पहला वनडे- 15 दिसंबर (चेन्नई)
दूसरा वनडे- 18 दिसंबर (वाइज़ैग)
तीसरा वनडे- 22 दिसंबर (कटक)