
10,000 रन और 500 छक्के मारने वाले क्रिस गेल ने अपने नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच चौथे वनडे में एक बार फिर गेल स्टॉर्म आया। इस मैच में भले ही इंग्लैंड ने 29 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन गेल ने एक बार फिर अपनी तूफानी पारी से ये साबित कर दिया कि वह इस खेल के बॉस हैं।
गेल ने 97 गेंदों पर 11 चौकों और 14 छक्कों की मदद से 162 रनों की शानदार पारी खेली। गेल ने अपनी इस लाजवाब पारी से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
ट्विटर पोस्ट
वेस्टइंडीज़ में एक बार फिर आया गेल स्टॉर्म
What a record! 😳 300 sixes and 10,000 ODI runs for the Universe Boss, Chris Gayle! 🌴🏴#MenInMaroon #ItsOurGame #ChrisGayle #GayleForce pic.twitter.com/aM3nDeduSa
— Windies Cricket (@windiescricket) February 27, 2019
रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने गेल
चौथे वनडे में 162 रनों की पारी के दौरान गेल ने 14 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके साथ ही गेल (506) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। गेल के नाम वनडे में 305, टी-20 में 103 और टेस्ट में 98 छक्के हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर पाक के शाहिद अफरीदी (476) हैं।
इसके साथ ही गेल वनडे में 300 से ज़्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं।
कीर्तिमान
वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज़ के दूसरे बल्लेबाज़ बने गेल
क्रिस गेल (10,019) वनडे क्रिकेट में 10,000+ रन बनाने वाले वेस्टइंडीज़ के दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर ब्रायन लारा (10,348) हैं।
वनडे क्रिकेट में गेल का ये 25वां शतक था। इसके साथ ही गेल ने साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगाकार के शतकों की बराबरी कर ली। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम भी वनडे क्रिकेट में 25-25 शतक हैं।
द्विपक्षीय सीरीज़
इस रिकॉर्ड में नंबर वन बने क्रिस गेल
गेल के नाम इस सीरीज़ में 25 छक्के हो गए हैं। जबकि इस सीरीज़ का आखिरी मैच खेला जाना बाकी है। लेकिन फिर भी गेल ने द्विपक्षीय सीरीज़ में सबसे ज़्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
ये रिकॉर्ड पहले रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 23 छक्के मारे थे।
वहीं वेस्टइंडीज़ के लिए वनडे क्रिकेट में 25 शतक लगाने वाले गेल पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।