फ्रेंच ओपन 2022: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जीता खिताब
भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने रविवार को फ्रेंच ओपन 2022 में पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया है। 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक जीत चुकी इस जोड़ी ने 49 मिनट लंबे फाइनल में चीनी ताइपे की लू चिंग-याओ और यांग पो-हान को सीधे गेम में 21-13, 21-19 से हरा दिया। विशेष रूप से यह BWF वर्ल्ड टूर पर इस जोड़ी का पहला सुपर 750 खिताब है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से जीती भारतीय जोड़ी
चिराग-सात्विक ने उम्मीद के मुताबिक जोरदार शुरुआत की और पहले गेम की शुरुआत में 5-0 की बढ़त बना ली। इस बढ़त को उन्होंने ब्रेक तक इसे 11-5 तक कर दिया। पहले गेम में विपक्षी जोड़ी दबाव में दिखी और आसानी से हार गई। वहीं दूसरे गेम के मध्यांतर तक चिराग-सात्विक ने 11-5 की बढ़त बनाकर अपना वर्चस्व बरकरार रखा। हालांकि, चिंग-याओ और पो-हान ने वापसी का असफल प्रयास किया और गेम को 19-21 से गंवा दिया।
फ्रेंच ओपन जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय जोड़ी
2019 में सात्विक-चिराग फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने में सफल हुए थे। हालांकि, वह तब आखिरी चुनौती को पार नहीं कर सके थी और इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिदोन और केविन संजय सुकामुल्जो को मात देने में नाकाम रहे थे। अब सात्विक-चिराग ने ये उपलब्धि हासिल कर ली है और वे भारत के पार्थो गांगुली-विक्रम सिंह की 1983 की फ्रेंच ओपन विजेता जोड़ी के क्लब में शामिल हुए।
जबरदस्त रहा सात्विक-चिराग का सफर
सात्विक और चिराग ने अपने पहले मैच में प्रबल दावेदार क्रिस्टो पोपोव और टोमा जूनियर पोपोव को 19-21, 21-9, 21-13 से हराया। सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मलेशिया के मान वेई चोंग और टी काई वून को 21-16, 21-14 से हराया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में दुनिया के नंबर एक यूगो कोबायाशी और ताकुरो होकी की जोड़ी को 23-21, 21-18 से मात दी। सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के चोई सोल-ग्यू और किम वोन-हो को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था।
इस साल शानदार रहा है सात्विक-चिराग का प्रदर्शन
सात्विक-चिराग ने 2022 में 34 मैच जीत लिए हैं जबकि आठ में उन्हें हार मिली है। फ्रेंच ओपन से पहले यह जोड़ी कुछ हफ्ते पहले डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई थी। अगस्त में विश्व चैंपियनशिप में भी उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने इंडिया ओपन में शानदार प्रदर्शन के साथ साल की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्होंने ऑल-इंग्लैंड ओपन और स्विस ओपन में दूसरे दौर में हार का सामना किया था।
चार BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीत चुकी है सात्विक-चिराग की जोड़ी
सात्विक और चिराग शेट्टी अब पुरुष युगल में चार BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीत चुके हैं। ये भारतीय जोड़ी फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने से पहले 2018 में हैदराबाद ओपन, 2019 में थाईलैंड ओपन और 2022 में इंडिया ओपन अपने नाम कर चुकी है। यह जोड़ी दो मौकों (2018 सैयद मोदी इंटरनेशनल और 2019 फ्रेंच ओपन) में उपविजेता भी रही थी। इसके अलावा वे छह बार BWF इंटरनेशनल चैलेंज/सीरीज चैंपियन हैं।