
चाइना मास्टर्स 2023: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी फाइनल में पहुंची
क्या है खबर?
एशियाई खेलों के विजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शनिवार को चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन के हे जी टिंग और रेन जियांग यू को 21-15, 22-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय जोड़ी ने इस कैलेंडर वर्ष में खेले गए पिछले 7 सेमीफाइनल में से 6 में जीत हासिल की है।
सात्विक-चिराग अब फाइनल में चेन बो यांग/लियू यी और लियांग वेई केंग/वांग चांग के बीच मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।
ट्विटर पोस्ट
सात्विक-चिराग की जोड़ी फाइनल में
News Flash: Satwik/Chirag storm into FINAL of China Masters.
— India_AllSports (@India_AllSports) November 25, 2023
The Indian duo beat Chinese pair He Ji Ting/Ren Xiang Yu 21-15, 22-20. #ChinaMastersSuper750 pic.twitter.com/sKjPLTY1pJ
प्रदर्शन
ऐसे बनाई थी सेमीफाइनल में जगह
इससे पहले सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इंडोनेशिया के लियो रोली कारनांडो और डैनियल मार्थिन पर सीधे गेम में जीत के साथ पुरुष युगल सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को हराने के लिए आक्रामक खेल दिखाया और इंडोनेशियाई को 21-16 21-14 से हराया था।
सात्विक और चिराग की जोड़ी ने जापान की अकिरा कोगा और ताइची सेइतो को 21-15, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।