
AFC एशियन कप 2019: चीन और कोरिया रिपब्लिक पहुंचे नॉकआउट स्टेज में, ऑस्ट्रेलिया भी जीता
क्या है खबर?
AFC एशियन कप के सातवेें दिन ग्रुप B और C से कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए।
जॉर्डन के खिलाफ चौंकाने वाली हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और फिलीस्तीन को 3-0 से हराया।
चीन ने फिलीपींस को 3-0 से और कोरिया रिपब्लिक ने किर्गिस्तान को 1-0 से हराया।
चीन और कोरिया ने लगातार दो मुकाबले जीतकर नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह पक्की कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
फिलीस्तीन बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने की बेहतरीन वापसी
एशियन कप के अपने पहले मुकाबले में जॉर्डन के खिलाफ हार झेलने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने फिलीस्तीन के खिलाफ शानदार वापसी की।
पहले हाफ में ही ऑस्ट्रेलिया ने दो गोल दागते हुए फिलीस्तीन को बैकफुट पर धकेल दिया।
दूसरे हाफ में भी ऑस्ट्रेलिया का ही दबदबा कायम रहा और फिलीस्तीन कोई गोल नहीं कर सका।
मैच के आखिरी मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने एक और गोल दागते हुए 3-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
फिलीपींस बनाम चीन
चीन ने जारी रखा जीत का सिलसिला
चीन ने एशियन कप के अपने पहले मुकाबले में किर्गिस्तान को 2-1 से हराया था और फिलीपींस के खिलाफ भी उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा।
पहला हाफ समाप्त होने से पांच मिनट पहले वू लेई ने गोल दागते हुए चीन को बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में एक बार फिर लेई ने गोल दागते हुए चीन की बढ़त 2-0 कर दी।
यू डबाओ ने 80वें मिनट में गोल दागते हुए चीन को 3-0 से मुकाबला जिता दिया।
किर्गिस्तान बनाम कोरिया
कोरिया का शानदार प्रदर्शन जारी
कोरिया रिपब्लिक ने अपने एशियन कप की शुरुआत फिलीपींस को 1-0 से हराकर की थी और किर्गिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
मैच की शुरुआत से ही कोरिया ने अपना नियंत्रण बनाए रखा और इसका फायदा उन्हें पहला हाफ समाप्त होने से पहले मिला।
41वें मिनट में किम मिन जी ने गोल दागते हुए कोरिया को बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में भी कोरिया ने दबाव बनाए रखा और गोल करने के कई मौके भी गंवाए।
एशियन कप
आज खेेले जाएंगे तीन मुकाबले
एशियन कप के आठवें दिन ग्रुप D और ग्रुप E से मिलाकर कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे।
दिन के पहले मुकाबले में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे ग्रुप D में ईरान और वियतनाम का मुकाबला होगा।
ग्रुप D में ही दिन के दूसरे मुकाबले में शाम 7:00 बजे इराक और यमन का मुकाबला होगा।
रात 9:30 बजे ग्रुप E की लेबनान और सउदी अरब आमने सामने होंगी।
सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देखे जा सकते हैं।