युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दिया कड़ा संदेश
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की गैरमौजूदगी में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लगातार मौके दिए जा रहे हैं।
पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज़ में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग को लेकर अभी भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बीते सोमवार को कहा कि पंत को अपनी विकेटकीपिंग में सुधार लाने की जरूरत है।
बयान
पंत को करना होगा विकेटकीपिंग में सुधार- प्रसाद
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का चुनाव करने के बाद प्रसाद ने कहा कि पंत को अपनी विकेटकीपिंग में सुधार लाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, "पंत को अपने विकेटकीपिंग में सुधार लाने की जरूरत है। हम उन्हें एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपिंग कोच के अंडर काम करने का मौका देंगे।"
आपको बता दें कि पंत विकेटकीपिंग में सुधार के लिए किरन मोरे के अंडर काम कर चुके हैं।
धोनी
पंत की गलती पर धोनी का नाम चिल्लाने लगते हैं लोग
क्रिकेट के मैदान में पंत को ट्रोल करने का एक ट्रेंड सा चल गया है और उनकी हर गलती पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगते हैं।
कई मौकों पर देखा गया है कि जैसे ही पंत से कोई गलती होती है लोग धोनी का नाम चिल्लाना शुरु कर देते हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने इस तरह की चीजों का विरोध भी किया है, लेकिन फिर भी पंत इसका शिकार बन रहे हैं।
सपोर्ट
पीटरसन और लारा जैसे खिलाड़ियों ने किया था पंत को सपोर्ट
भले ही पंत पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट के अलावा उन्हें विदेशी महान खिलाड़ियों का भी समर्थन लगातार मिल रहा है।
पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा था कि पंत भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे बनने की क्षमता रखते हैं।
कैरेबियन ग्रेट ब्रायन लारा ने कहा था कि पंत पर काफी ज़्यादा प्रेशर डाला जा रहा है और जब वह 21 साल के थे तो उन पर कोई प्रेशर नहीं था।
प्रदर्शन
इस साल ऐसा रहा है पंत का प्रदर्शन
पंत इस साल भारत के लिए सभी 16 टी-20 मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
इस दौरान उन्होंने 21 की औसत के साथ 252 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
वनडे की बात करें तो पंत ने इस साल 12 वनडे खेले हैं। वनडे में उन्होंने 28 की औसत के साथ 305 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
इस साल उन्होंने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में आठ कैच और चार स्टंपिंग किए हैं।