चेतेश्वर पुजारा को दिया जाएगा आराम, नहीं किया जाएगा बाहर- हरभजन सिंह
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे चिंता हो रही है कि पुजारा टीम में नहीं हैं। वह भारत के बड़े टेस्ट खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि उन्हें भी आराम दिया जाएगा, बाहर नहीं किया जाएगा। पुजारा इस टीम की रीढ़ हैं। यदि आप उसे हटा रहे हैं तो अन्य बल्लेबाजों का औसत भी अच्छा नहीं रहा है।"
अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा
हरभजन ने कहा, "पुजारा के अलावा भारत के कुछ और सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले एक-डेढ़ साल में खास नहीं रहा है। ऐसे में क्या चयनकर्ता पुजारा की तरह उन खिलाड़ियों को लेकर भी ऐसा फैसला लेते हुए दिखाई देंगे।" उन्होंने कहा, "ऐसे फैसले सभी खिलाड़ियों के लिए एक जैसे होने चाहिए फिर चाहे वह कितना भी बड़ा खिलाड़ी हो। उन्होंने 100 टेस्ट खेले हैं, वह सम्मान के पात्र हैं। उनमें अभी टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन करने की क्षमता है।"
2020 से पुजारा ने टेस्ट में लगाया केवल एक शतक
पुजारा ने 2020 से 52 टेस्ट पारियों में 29.69 की औसत से 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। पुजारा भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 103 टेस्ट में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए हैं।