Page Loader
वेस्टइंडीज दौरे पर जगह नहीं मिलने के बाद अब दलीप ट्रॉफी खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा- रिपोर्ट
WTC फाइनल में पुजारा का प्रदर्शन खास नहीं रहा था (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

वेस्टइंडीज दौरे पर जगह नहीं मिलने के बाद अब दलीप ट्रॉफी खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा- रिपोर्ट

Jun 23, 2023
06:38 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को नहीं चुना है। उनकी जगह युवा यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को तरजीह दी गई है। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुजारा अब उत्तरी क्षेत्र के लिए दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं सूर्यकुमार यादव पश्चिम क्षेत्र की ओर से खेलते नजर आएंगे। पश्चिम क्षेत्र दलीप ट्रॉफी में अपना पहला मैच 5 जुलाई से खेलेगा।

प्रदर्शन

WTC फाइनल में नहीं चला था बल्ला

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पुजारा ने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 27 रन बनाए थे। सूत्र ने TOI के बताया, "चयनकर्ता और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ गायकवाड़ और जायसवाल जैसे युवाओं को आजमाना चाहते थे। यही कारण है कि पुजारा को इस दौरे के लिए नहीं चुना गया है। अगर वह घरेलू क्रिकेट में रन बनाते हैं तो उसके लिए दरवाजे खुले हैं, यह बात उन्हें बता दी गई है।"