काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के कार्यवाहक कप्तान बने चेतेश्वर पुजारा
क्या है खबर?
भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को इंग्लिश काउंटी क्लब ससेक्स का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। उन्हें ये नई जिम्मेदारी नियमित कप्तान टॉम हैन्स की गैरमौजूदगी में मिली है, जो चोट के कारण अगले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं है।
बता दें पुजारा इस समय मिडलसेक्स के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे मैच में ससेक्स की कमान संभाल रहे हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
पुजारा एक एक स्वाभाविक लीडर हैं- कोच सैलिसबरी
टीम के मुख्य कोच इयान सैलिसबरी ने बताया कि अनुभवी पुजारा यह जिम्मेदारी निभाने के लिए बहुत उत्सुक थे।
उन्होंने इस बारे में कहा, "जब से पुजारा टीम से जुड़े हैं, वो टीम के लिए एक स्वाभाविक लीडर हैं। वो बेहद अनुभवी व्यक्ति हैं और हमें उम्मीद है कि वह शानदार काम करेंगे।"
बता दें 34 वर्षीय पुजारा पहली बार काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की कमान संभाल रहे हैं।
इंजरी
चोट के चलते लगभग एक महीने मैदान से दूर रहेंगे हैन्स
दरअसल लीस्टरशर के खिलाफ पिछले मुकाबले में हैन्स अपने हाथ में चोट लगा बैठे थे, जिसके बाद उन्हें पांच से छह हफ्ते आराम की सलाह दी गई है।
हैन्स की गैरमौजूदगी में पुजारा के कंधों पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी आ गई है।
ससेक्स की टीम में पूर्व इंग्लिश गेंदबाज स्टीवन फिन एक अन्य विकल्प थे, हालांकि अच्छी फॉर्म में चल रहे पुजारा को कप्तान नियुक्त किया गया है।
प्रदर्शन
ससेक्स के लिए पुजारा ने किया दमदार प्रदर्शन
पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में अब तक नौ पारियों में 109.42 की अविश्वसनीय औसत से 766 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 203 के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार शतक लगा लिए हैं।
वह इस सीजन में फिलहाल चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
काउंटी चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन के दम पर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ससेक्स पुजारा की चौथी काउंटी टीम है। बता दें पुजारा ने सबसे पहले 2014 में डर्बीशायर की ओर से इंग्लिश काउंटी खेला था। उसके बाद वह यॉर्कशायर (2015 और 2018) और नॉटिंघमशायर (2017) के लिए भी खेल चुके हैं।