अगली खबर

चेतेश्वर पुजारा ने मुझे भारतीय टीम में वापसी के लिए प्रेरित किया- जयदेव उनादकट
लेखन
नीरज पाण्डेय
Dec 28, 2022
04:36 pm
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 10 सालों के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है। बांग्लादेश के खिलाफ उनादकट ने अपने करियर का केवल दूसरा टेस्ट खेला।
अब उनादकट ने खुलासा किया है कि चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें वापसी करने के लिए प्रेरित किया।
बता दें, उनादकट ने पहला टेस्ट 2012 में खेला था और वह भारत के लिए दो टेस्ट खेलने के बीच सबसे अधिक मैच मिस करने वाले भारतीय हैं।
बयान
पुजारा ने मुझे हमेशा प्रेरित किया- उनादकट
उनादकट ने बताया कि भले ही पहला टेस्ट वो नहीं खेले, लेकिन शर्ट पहनने के बाद पुजारा ने उनकी काफी तारीफ की थी।
उन्होंने आगे कहा, "उनके साथ खेलना स्पेशल था। लगातार उन्होंने मौका पाने के लिए मुझे मेहनत करते रहने को कहा था। वह 10 सालों से टीम का हिस्सा हैं तो मैं भी उनकी तरह टीम का हिस्सा बनना चाहता था। इतने उतार-चढ़ाव के बीच 98 टेस्ट खेलकर उन्होंने मुझे प्रेरित किया।"