ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतेगा भारत, चेतेश्वर पुजारा ने जताया टीम पर भरोसा
भारतीय टीम ने अपनी पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीता था। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी, जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने यादगार प्रदर्शन किया था। अब टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा का मानना है कि भारतीय टीम अपनी इस सफलता को फिर से दोहरा सकती है। आपको बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
ऑस्ट्रेलिया में जीत का मूलमंत्र जानते हैं हमारे गेंदबाज-पुजारा
गेंदबाजों की तारीफ करते हुए पुजारा ने PTI से कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि स्मिथ, वार्नर और मार्नस लाबुशेन शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन हमारे ज्यादातर मौजूदा गेंदबाज पिछली सीरीज में भी खेल चुके हैं। वे जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में कैसे सफल होना है क्योंकि उन्होंने पहले भी वहां सफलता का स्वाद चखा है।" उन्होंने कहा, "अगर हमारे गेंदबाज अपनी योजनाओं में सफल हो पाएंगे, तो वे स्मिथ, वार्नर और लाबुशेन को जल्दी आउट करने में सक्षम हैं।"
अच्छे प्रदर्शन से हम फिर से सीरीज जीत लेंगे-पुजारा
पुजारा ने विश्वास जताते हुए आगे कहा, "अगर हम अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने में सफल हो पाएंगे तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम फिर से सीरीज जीत लेंगे।"
डे-नाइट टेस्ट रहेगा चुनौतीपूर्ण- पुजारा
टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेट में 17 दिसंबर से खेला जाएगा। यह मैच पिंक गेंद से डे-नाइट में खेला जाएगा। इसको लेकर पुजारा ने कहा, "यह एक अलग चुनौती होगी क्योंकि यहां गुलाबी गेंद के साथ अलग तरह की गति और उछाल होगी। हम ऑस्ट्रेलिया में गुलाबी कूकाबूरा से खेलेंगे।" बता दें कि इससे पहले भी भारतीय टीम डे-नाइट टेस्ट खेल चुकी है। हालांकि, तब वह मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया था।
पिछले दौरे में ऐसा रहा था पुजारा का प्रदर्शन
पुजारा ने अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार मैचों की सात पारियों में 74.43 की औसत से 521 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 193 रनों के सर्वाधिक स्कोर के साथ तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया था। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 16 टेस्ट खेले हैं और 60 की औसत से 1,622 रन बनाए हैं। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तान विराट कोहली पहला मैच खेलकर वापिस भारत लौट आएंगे, ऐसे में पुजारा पर अधिक जिम्मेदारी होगी।
ये है भारतीय टेस्ट टीम
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी है। टेस्ट सीरीज की टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अश्विन और मोहम्मद सिराज।