
WTC फाइनल: पुजारा के निशाने पर होगा द्रविड़ का यह खास रिकॉर्ड, बनाने होंगे 111 रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की समाप्ति के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में खेलती हुई नजर आएगी।
यह निर्णायक मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के 'द ओवल' में खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले के लिए कुछ भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं।
इस फाइनल मैच में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के पास पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
आंकड़े
पुजारा को बनाने होंगे 111 रन
दरअसल, पुजारा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
उन्होंने अब तक 24 मैच की 43 पारियों में 50.82 की औसत और 42.08 की स्ट्राइक रेट से 2,033 रन बनाए हैं।
इस सूची में तीसरे पर द्रविड़ हैं जिन्होंने 32 मैच की 60 पारियों में 39.68 की औसत और 39.45 की स्ट्राइक रेट से 2,143 रन बनाए हैं।
द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए पुजारा को 111 रन बनाने होंगे।