पुजारा ने लगाया करियर का सबसे धीमा अर्धशतक, फैंस और एक्सपर्ट्स के निशाने पर आए
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 94 रनों से पिछड़ गई है। भारत की पहली पारी में केवल शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) ही अर्धशतक लगा सके। हालांकि, अर्धशतक लगाने के बावजूद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने पुजारा को निशाने पर लिया है। दरअसल, लोग पुजारा की बेहद धीमी बल्लेबाजी से नाराज हैं। आइए जानते हैं पुजारा की पारी पर लोगों की प्रतिक्रिया।
पुजारा की धीमी बल्लेबाजी साथी बल्लेबाजों पर दबाव डाल रही थी- पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से ट्विटर पर एक फैन ने सवाल किया कि क्या बल्लेबाजी के लिए शानदार सतह पर पुजारा का इस तरह खेलना सही था या गलत। जवाब में पोंटिंग ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि यह सही तरीका था। मेरे ख्याल से उन्हें अपनी स्कोरिंग रेट को लेकर थोड़ी और कोशिश करनी चाहिए थी क्योंकि मुझे महसूस हुआ कि इसका उनके साथी बल्लेबाजों पर काफी दबाव पड़ रहा था।'
सबको पता है कि ऐसा ही है पुजारा का खेल- पार्थिव
क्रिकबज के साथ एक्सपर्ट के रूप में बात करते हुए पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा कि सबको पता है कि पुजारा के खेलने का अंदाज ही यही है। उन्होंने आगे कहा, "भारतीय टीम भी स्वीकार कर चुकी है कि पुजारा ऐसे ही खेलेंगे और इसी तरह वह सफल भी होते हैं। उनके अंदाज का प्रभाव अन्य बल्लेबाजों पर नहीं पड़ना चाहिए। पुजारा इसी तरह सफलता हासिल करते आए हैं।"
फैंस की मांग- या तो पुजारा को निकालो या फिर ओपनिंग कराओ
ट्विटर पर तमाम क्रिकेट फैंस का कहना है कि पुजारा की अत्यधिक धीमी बल्लेबाजी तीसरे टेस्ट में भारत की हार का कारण बन सकती है। कई फैंस ने यह भी सुझाव दिया है कि यदि पुजारा को इस तरह ही खेलना है तो उनसे ओपनिंग कराई जानी चाहिए। ट्विटर पर पुजारा को लेकर लगातार ट्वीट हो रहे हैं और लोगों का मानना है कि अब उनकी डिफेंसिव तकनीकी टीम पर भारी पड़ रही है।
पुजारा ने लगाया करियर का सबसे धीमा अर्धशतक
पुजारा ने अर्धशतक पूरा करने के लिए 174 गेंदें खेली जो उनके करियर का सबसे धीमा टेस्ट अर्धशतक है। इससे पहले 2018 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 173 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली पारी के पहले 100 गेंदों में केवल 16 रन बनाए थे। इसके बाद थोड़ी तेजी दिखाते हुए उन्होंने अगली 33 गेंदों में 24 रन बनाए, लेकिन फिर अगली 41 गेंदों में केवल 10 रन बना सके।