Page Loader
टी-20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत से बिना टी-20 खेले 100 टेस्ट खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत से बिना टी-20 खेले 100 टेस्ट खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने पुजारा

Feb 17, 2023
12:58 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। वह ऐसा करने वाले 13वें भारतीय बने हैं और इसके अलावा उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत के बाद से बिना कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेले 100 टेस्ट खेलने वाले पुजारा पहले क्रिकेटर बने हैं। 17 फरवरी, 2005 को पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। इसके बाद से 16 खिलाड़ी 100 या उससे अधिक टेस्ट खेल चुके हैं।

आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत के बाद से एंडरसन ने खेले हैं सर्वाधिक टेस्ट

18 फरवरी, 2005 से अब तक जेम्स एंडरसन ने सर्वाधिक 166* टेस्ट खेले हैं। उनके बाद एलिस्टर कुक (161) ने दूसरे सर्वाधिक टेस्ट खेले हैं। भारत के लिए तीन खिलाड़ी 100 या उससे अधिक टेस्ट खेल चुके हैं। विराट कोहली (106*) ने इस दौरान सर्वाधिक टेस्ट खेले हैं। इशांत शर्मा (105) दूसरे स्थान पर हैं। अब पुजारा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। पुजारा के अलावा सभी ने कम से कम एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेला है।