चेतेश्वर पुजारा 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में चल रहे मैच में पुजारा को नाथन लियोन ने पगबाधा आउट किया। इसके साथ ही वह 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
उनसे पहले 1988 में दिलीप वेंगसरकर अपने 100वें टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे।
आंकड़े
पुजारा ने हासिल की है बड़ी उपलब्धि
कुल मिलाकर पुजारा 100वें टेस्ट में शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बने हैं। पुजारा और वेंगसरकर के अलावा एलन बॉर्डर, कर्टनी वाल्श, मार्क टेलर, स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रेंडन मैकुलम और एलिस्टर कुक आउट हो चुके हैं।
पुजारा 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय बने हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत होने से अब तक बिना कोई बिना कोई टी-20 मैच खेले 100 टेस्ट खेलने वाले पुजारा पहले क्रिकेटर हैं।