कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वेंटिलेटर पर हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। जुलाई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले चौहान को हाल ही में ब्लड प्रेशर और किडनी संबंधी समस्याएं हुई थीं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि किडनी फेल होने के कारण शुक्रवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। मेदांता शिफ्ट होने से पहले वह लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराए गए थे।
पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव मिले थे चौहान
पिछले महीने की शुरुआत में चौहान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। पूर्व क्रिकेटर होने के साथ ही चौहान पूर्व सांसद भी हैं। उन्हें 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा गया था और बीच में उन्हें पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था। चौहान के परिवार का भी कोरोना टेस्ट किया गया था और उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया था। हाल ही में उनकी तबीयत कुछ ज़्यादा खराब हो गई।
इन क्रिकेटर्स ने दी है कोरोना को मात
37 वर्षीय स्कॉटलैंड के पूर्व ऑफ-स्पिनर माजिद हक कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। 24 मई को पाकिस्तान के लिए 44 टेस्ट और 22 वनडे खेलने वाले ओपनर तौफीक उमर और 13 जून को पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बांग्लादेश के मशरफे मोर्तजा, नफीस इकबाल, और नजमुल इस्लाम के साथ भारतीय करुण नायर ने इस वायरस को हराया है।
एकसाथ 10 पाकिस्तानी खिलाड़ी मिले थे पॉजिटिव
इंग्लैंड दौरे पर निकलने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी एक ही दिन पॉजिटिव पाए गए थे। इन खिलाडियों में शादाब खान, मोहम्मद हफीज और मोहम्मद रिज़वान जैसे अहम खिलाड़ी भी शामिल थे।
ऐसा रहा है चौहान का करियर
चौहान भारत के लिए खेलने वाले सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से एक हैं। लगभग 11 साल तक चले इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 31.57 की औसत से 2,084 रन बनाए हैं जिसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं। 72 वर्षीय चौहान ने दिल्ली और मुंबई के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेला है। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 40.22 की औसत के साथ 11,143 रन बनाए हैं।