Page Loader
IPL 2025: DC ने CSK को हराकर दर्ज की तीसरी जीत, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स 
CSK बनाम DC मैच में शानदार मोमेंट्स देखने को मिले (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: DC ने CSK को हराकर दर्ज की तीसरी जीत, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स 

Apr 05, 2025
07:20 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 25 रन से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने 183/6 का अच्छा स्कोर बनाया। जवाब में CSK की टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाया। CSK 158/5 का स्कोर ही बना पाई। मैच में कई शानदार मोमेंट्स भी देखने को मिले। आइए उन सभी पर एक नजर डाल लेते हैं।

रन आउट

धोनी और जडेजा की जोड़ी ने किया आशुतोष शर्मा को रनआउट 

DC की पारी के आखिरी ओवर में आशुतोष शर्मा रविंद्र जडेजा के हाथ में गेंद मारकर 2 रन लेना चाहते थे। जडेजा मिड विकेट की तरफ से खूब तेज दौड़कर आए और गेंद को पकड़कर एक शानदार थ्रो किया। गेंद सीधे विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में गई। उन्होंने आशुतोष के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही उन्हें रनआउट कर दिया। आशुतोष सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें रनआउट का वीडियो 

मैच

मुकाबला देखने आए धोनी के माता पिता 

CSK के दिग्गज खिलाड़ी धोनी के माता-पिता ये मुकाबला देखने आए थे। ऐसे में ये कयास लगाए जाने लगे कि धोनी का यह आखिरी मुकाबला हो सकता है। धोनी ने अपनी कप्तानी में CSK को 5 बार ट्रॉफी दिलाई है। धोनी अब पहले की तरह बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं। वह आखिरी के कुछ ओवर में खेलने के लिए उतरते हैं। इसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी होते आई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें धोनी के माता पिता की तस्वीर े