Page Loader
IPL 2019: यहां जानिए CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन, जिसे हराना सभी के लिए मुश्किल होगा

IPL 2019: यहां जानिए CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन, जिसे हराना सभी के लिए मुश्किल होगा

Mar 06, 2019
08:35 pm

क्या है खबर?

IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हर साल सबसे मज़बूत टीमों में गिनी जाती है। टीम का संतुलित होना ही हर साल CSK को मज़बूत बनाता है। इसी कारण CSK तीन बार इस लीग के खिताब को अपने नाम कर चुकी है। इस साल भी CSK इस लीग के खिताब की प्रबल दावेदार है। IPL 2019 की नीलामी में गत चैंपियन CSK ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही खरीदा है। आइये जानते हैं CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन।

टॉप ऑर्डर

बल्लेबाज़ी है CSK की मज़बूत कड़ी

IPL के 12वें सीज़न में भी CSK, अंबाती रायडू और शेन वाटसन से पारी की शुरूआत करा सकती है। इन दोनों ने IPL के पिछले सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था। रायडू ने IPL 2018 में गज़ब की बल्लेबाज़ी करते हुए 602 रन बनाएं थे। वहीं शेन वाटसन ने पिछले साल 2 शतकों की मदद से 555 रन बनाएं थे। तीन नंबर पर टीम के विश्वसनीय खिलाड़ी सुरेश रैना खेलते नज़र आएंगे। रैना ने पिछले साल 445 रन बनाएं थे।

मिडिल ऑर्डर

डू प्लेसिस, धोनी और केदार जाधव के ज़िम्मे होगा मिडिल ऑर्डर

IPL 2019 के लिए CSK के पास मिडिल में बेहतरीन खिलाड़ियों की फौज है। टीम किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। ऐसे में चार नंबर पर डू प्लेसिस बैटिंग कर सकते हैं। पांच नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ एम एस धोनी की जगह सुनिश्चित है। वहीं केदार जाधव 6 नंबर पर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। दो बार पर्पल कैप अपने नाम कर चुके ड्वेन ब्रावो सात नंबर पर ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नज़र आ सकते हैं।

गेंदबाज़ी

लुंगी नगीड़ी, चहर, जडेजा और हरभजन के ज़िम्मे होगी गेंदबाज़ी

IPL 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ लुंगी नगीड़ी एक बार फिर CSK के मेन गेंदबाज़ होंगे। वहीं पिछले साल 10 विकेट लेने वाले दीपक चहर या शार्दुल ठाकुर दूसरे गेंदबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं। स्पिन गेंदबाज़ी में रविंद्र जडेजा का खेलना तय है। जडेजा ने IPL 2018 में 11 विकेट लिए थे। जडेजा के साथ अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह स्पिन गेंदबाज़ी की कमान संभाल सकते हैं।

व्यक्तिगत

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेन वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, डू प्लेसिस, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर और लुंगी नगीड़ी।