IPL 2020: नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदना चाहेगी CSK, गेंदबाज़ी को मज़बूत करना रहेगा मकसद
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीज़न के लिए नीलामी का आयोजन 19 दिसंबर को कोलकाता में होना है। IPL के इस मेगा इवेंट में अब एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। इस बार की नीलामी में 186 भारतीय और 146 विदेशी खिलाड़ियों पर बोलियां लगेंगी। इन खिलाड़ियों में से ही सभी टीमें कुल 73 खिलाड़ियों को खरीद सकेंगी। आइए जानते हैं कि नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स को किन-किन खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए।
नीलामी में पांच खिलाड़ियों को खरीद सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2020 की नीलामी से पहले छह खिलाड़ियों को रिलीज़ किया था। अब चेन्नई नीलामी में पांच खिलाड़ियों को खरीद सकती है। चेन्नई के पास 14.60 करोड़ रुपये हैं। नीलामी में चेन्नई तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है। चेन्ऩई के पास अभी भी कुल 20 खिलाड़ी शेष हैं। CSK ने नीलामी से पहले मोहित शर्मा, सैम बिलिंग्स, डेविड विली, स्कॉट कुगलैइन, ध्रुव शोरे और चैतन्य बिश्नोई को रिलीज़ किया है।
CSK को इन विभाग में है खिलाड़ियों की ज़रूरत
छह खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के बाद भी CSK के पास 20 खिलाड़ियों को मज़बूत टीम है। CSK के पास ओपनिंग के लिए फाफ डू प्लेसिस, शेन वॉटसन और अंबाती रायडू मौजूद हैं। रायडू चार नंबर पर भी बल्लेबाज़ी करते हैं। इसलिए CSK एक और विस्फोटक ओपनर खरीदना चाहेगी। CSK का मिडिल ऑर्डर कुछ कमज़ोर दिख रहा है। इसलिए नीलामी में CSK दो पिंच हिटर बल्लेबाज़ों को भी खरीदना चाहेगी। वहीं CSK की नज़रें कुछ तेज़ गेंदबाज़ों पर भी रहेंगी।
ओपनिंग के लिए यशस्वी जयस्वाल और एविन लुईस हो सकते हैं अच्छे विकल्प
CSK को एक विस्फोटक ओपनर की ज़रूरत है। ऐेसे में वेस्टइंडीज़ के एविन लुईस या मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले यशस्वी जयस्वाल उसके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। CSK यशस्वी पर दांव लगा सकती है। CSK के पास ज्यादा पैसें भी नहीं हैं और यशस्वी कम कीमत में उसे आसानी से भी मिल सकते हैं। वैसे भी CSK हर साल किसी नए खिलाड़ी पर दांव ज़रूर लगाती है, जो आगे जाकर भारत के लिए खेलता भी है।
इन पिंच हिटर पर रह सकती हैं CSK की नज़रें
CSK के पास एमएस धोनी के रूप में एक शानदार फिनिशर है, लेकिन उसे लोवर ऑर्डर के लिए पिंच हिटर की भी ज़रूरत है। ऐसे में हमारा मानना है कि CSK को दो पिंच हिटर बल्लेबाज़ों को खरीदना चाहिए। CSK के लिए इस रोल में मिचेल मार्श या डेविड मिलर अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इसके साथ ही CSK कुछ डोमेस्टिक खिलाड़ियों को भी खरीद सकती है। CSK को एक विदेशी पिंच हिटर और एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ खरीदना चाहिए।
इन तेज़ गेंदबाज़ों पर CSK को लगाना चाहिए दांव
CSK को अगर IPL 2020 का खिताब जीतना है, तो उसे गेंदबाज़ी को और मज़बूत करना होगा। CSK के पास जडेजा, ताहिर और हरभजन के रूप में शानदार स्पिनर मौजूद हैं। इसलिए नीलामी में उसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों को खरीदने पर फोकस करना चाहिए। विदेशी तेज़ गेंदबाज़ के रूप में CSK के लिए साउथ अफ्रीका के काइल एबोट या ऑस्ट्रेलिया के झाय रिचर्डसन अच्छा विकल्प हो सकते हैं। भारतीय में CSK को दर्शन नलकंडे और आकाश सिंह को खरीदना चाहिए।
युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए भी जानी जाती है CSK
CSK युवा खिलाड़ियों को भी मौका देने के लिए जानी जाती है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो CSK से ही भारतीय टीम में पहुंचे हैं। इस साल भी नीलामी में CSK कुछ ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच देना चाहेगी। हमारा मानना है कि CSK को भारतीय खिलाड़ियों में तेज़ गेंदबाज़ आकाश सिंह, दर्शन नलकंडे और सलामी बल्लेबाज़ के रूप में यशस्वी जयस्वाल को खरीदना चाहिए।