SuperCup: I-League चैंपियन चेन्नई ने ISL चैंपियन बेंगलुरु को 2-1 से हराकर किया नॉकआउट
क्या है खबर?
चेन्नई सिटी FC ने सुपरकप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु FC को 2-1 से हराकर नॉकआउट कर दिया।
बेहद कम मौकों पर देखने को मिला है कि किसी इंडियन क्लब के सामने बेंगलुरु पर दबाव बना हो, लेकिन चेन्नई ने न सिर्फ ISL चैंपियन्स पर जबाव बनाया बल्कि उन्हें हराया भी।
पिछले साल की चैंपियन बेंगलुरु अपना खिताब बचाने में नाकाम रही और यह हार उनके लिए काफी निराशाजनक रही।
जानें, क्या है पूरी खबर।
चेन्नई
पूरे मैच पर रहा चेन्नई का दबदबा
मैच के 15वें मिनट में ही गोर्डिल्लो ने गोल दागकर चेन्नई को बढ़त दिला दी और पहले हाफ की समाप्ति तक उनकी बढ़त कायम रही।
दूसरे हाफ के 10वें मिनट में मान्ज़ी के गोल की बदौलत चेन्नई ने अपनी बढ़त 2-0 कर दी और डिफेंडिंग चैंपियन्स पर दबाव बढ़ गया।
65वें मिनट में सुनील छेत्री ने गोल दागकर बेंगलुरु के लिए उम्मीदें जगाई, लेकिन फिर भी बेंगलुरु को 2-1 से हार झेलनी पड़ी।
सुपरकप
रुकने का नाम नहीं ले रही है चेन्नई
आई-लीग का चैंपियन बनने के बाद भी चेन्नई रुकने का नाम नहीं ले रही है और उनकी निगाहें सुपरकप पर जमी हुई हैं।
चेन्नई ने अपने पहले मुकाबले में ISL साइड FC पुणे सिटी को 4-2 से पीटा था और अब ISL चैंपियन्स को हराकर उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
भले ही बेंगलुरु को भारत का बेस्ट टीम माना जाता है, लेकिन बीती रात चेन्नई ने उन्हें हर मोर्चे पर फेल किया।
टिप्पणी
I-League बनाम ISL डिबेट पर तगड़ा प्रहार
जब से ISL शुरु हुआ है I-League के साथ काफी भेदभाव किया जा रहा है, लेकिन फिर भी यह लीग शानदार होती जा रही है।
लंबे समय से डिबेट चल रही है कि ISL और I-League में कौन बेहतर है। चेन्नई ने लगातार दो ISL क्लबों को हराया है।
युवा इंडियन एर्रोज ने केरला ब्लास्टर्स को पीटा था। ISL में बेंगलुरु को कोई रोक नहीं पा रहा था, लेकिन चेन्नई ने उन्हें हराकर इस डिबेट पर तगड़ा प्रहार किया है।