मैदान नहीं छोड़ने पर केपा पर लगा जुर्माना, मेसी भी कर चुके हैं ऐसा ही काम
रविवार की रात मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ काराबाओ कप का फाइनल हारने वाली चेल्सी के लिए चीजें काफी कठिन हो रही हैं। मैच के दौरान मैनेजर माउरीज़ियो सार्री द्वारा सब्सटीट्यूट किए जाने पर गोलकीपर केपा अरिजाबलाग़ा ने मैदान से बाहर आने से साफ मना कर दिया था। भले ही बाद में इसे गलतफहमी कहकर दबाने की कोशिश की गई, लेकिन चेल्सी ने अब अपने गोलकीपर पर मैनेजर की बात नहीं मानने पर जुर्माना लगाया है।
एक हफ्ते की सैलरी काटेगी चेल्सी
मैच के बाद भले ही दोनों ने गलतफहमी की बात कही हो और केपा ने अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी हो, लेकिन चेल्सी ने उनके खिलाफ एक्शन लेना सही समझा है। क्लब ने केपा पर जुर्माना लगाते हुए उनकी एक हफ्ते की सैलरी काटने का निर्णय लिया है। क्लब को लगता है कि उन्होंने मैदान पर अपने मैनेजर की बेइज़्जती की। केपा की सैलरी से काटी गई रकम क्लब के फाउंडेशन को दान की जाएगी।
सार्री द्वारा बुलाए जाने पर केपा ने मैदान छोड़ने से किया था मना
90 मिनट के रेगुलर टाइम के बाद 30 मिनट का अतिरिक्त समय समाप्त होने से ठीक पहले सार्री ने अपने गोलकीपर केपा को बाहर बुलाकर उनकी जगह विली काबायेरो को मैदान में भेजना चाहा। केपा ने मैदान से बाहर जाने से साफ मना कर दिया और डेविड लुईज़ के समझाने के बावजूद भी वह मैदान से बाहर नहीं गए। सार्री काफी गुस्से में थे और फिर शूटआउट में केपा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनका गुस्सा और भी बढ़ा होगा।
मेसी ने भी किया था मैदान से बाहर जाने से इंकार
अक्टूबर, 2014 में बार्सिलोना ला-लीगा मुकाबले में अइबर के खिलाफ 3-0 से जीत रही थी। उस समय कोच रहे लुइस एनरिक ने लियोनल मेसी को आखिरी 15 मिनट के लिए मैदान से बाहर बुलाना चाहा। हालांकि, मेसी ने मैदान से बाहर जाने से साफ मना कर दिया और मैनेजर के इशारे को अनदेखा कर दिया। इसके बाद एनरिक ने नेमार को मैदान से बाहर बुलाकर उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को भेजा।