पेनल्टी शूटआउट में विलरियाल को हराकर चेल्सी ने जीता UEFA सुपर कप खिताब
बीती रात खेले गए UEFA सुपर कप के फाइनल में चेल्सी ने पेनल्टी शूटआउट में विलरियाल को 6-5 से हरा दिया है। अतिरिक्त समय के बाद स्कोर 1-1 से बराबरी पर था। थॉमस टुचेल के अंडर चैंपियन्स लीग जीतने वाली चेल्सी ने दूसरा खिताब जीत लिया है। पेनल्टी शूटआउट में चेल्सी ने अपने गोलकीपर को बदला था और केपा अरिजाबलागा ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई।
ऐसा रहा फाइनल मैच
मैच के पहले हाफ में हाकिम जियाच ने चेल्सी के लिए गोल दागा और अपनी टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि, हाफटाइम से पहले ही उन्हें चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था। 73वें मिनट में गेरार्ड मोरेनो ने गोल दागते हुए अपनी टीम के लिए स्कोर 1-1 से बराबर किया। अतिरिक्त समय में क्रिस्चियन पुलिशिक और मैसन माउंट की बदौलत चेल्सी अतिरिक्त समय में विजयी गोल हासिल करने के करीब थी।
सुपर कप से जुड़े अहम आंकड़े
UEFA सुपर कप का अपना पांचवां फाइनल खेलने वाली चेल्सी ने दूसरी बार इसका खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले 1998 में उन्होंने रियल मैड्रिड के खिलाफ 1-0 की जीत हासिल की थी। Opta के मुताबिक पिछले नौ में से आठ सीजन में चैंपियन्स लीग जीतने वाली टीमों ने ही सुपर कप जीता है। इस प्रदर्शन से पहले उनके हिस्से में नौ में से केवल चार जीत ही आई थीं।
शूटआउट में शानदार रहा केपा का प्रदर्शन
अतिरिक्त समय की समाप्ति से कुछ देर पहले ही चेल्सी ने केपा को मैदान में भेजा था। अल्बिओल की किक को बचाने के लिए केपा ने अपने दाहिनी ओर डाइव लगाई। उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में कुल दो सेव किए।
जर्मन कनेक्शन और टुचेल का रिकॉर्ड
यह लगातार तीसरा साल है जब सुपर कप को ऐसी टीम ने जीता है जिसके पास जर्मन मैनेजर रहा हो। 2019 में यर्गन क्लौप्प के अंडर लिवरपूल ने खिताब जीता था तो वहीं 2020 में हैंसी फ्लिक ने बायर्न म्यूनिख को चैंपियन बनाया था। अब टुचेल के अंडर चेल्सी ने खिताब जीता है। Opta के मुताबिक अपने मैनेजिंग करियर में टुचेल अब तक किसी स्पैनिश टीम के खिलाफ नहीं हारे हैं।