#UELfinal: आर्सनल को 4-1 से हराकर चेल्सी ने जीता यूरोपा लीग खिताब
बीती रात खेले गए UEFA यूरोपा लीग के फाइनल में इंग्लिश क्लब चेल्सी ने प्रीमियर लीग प्रतिद्वंदी आर्सनल को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। चेल्सी के लिए ईडन हजार्ड स्टार खिलाड़ी रहे और उन्होंने दो गोल करने के अलावा एक असिस्ट भी किया। आर्सनल के लिए मैच का एकमात्र गोल सब्सीट्यूट खिलाड़ी अलेक्स इवोबी ने किया। इसके साथ ही आर्सनल के गोलकीपर पीटर चेक ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेल लिया।
बिना किसी होम प्लेयर के उतरी थी चेल्सी
2010 में बायर्न म्यूनिख बनाम इंटर मिलान चैंपियन्स लीग फाइनल के बाद चेल्सी बिना किसी होम प्लेयर के मेजर यूरोपियन फाइनल खेलने वाली पहली टीम बनी। मैच का पहला हाफ शांत रहा और कोई गोल नहीं हो सका। हालांकि, दोनों ही टीमों को गोल करने के कुछ मौके मिले, लेकिन उनमें से कोई भी उसका फायदा नहीं उठा सका। आर्सनल के लिए मेसुत ओज़िल ने गोल करने का बढ़िया मौका गंवाया।
दूसरेे हाफ मेें चेल्सी ने अपने नाम किया मैच
दूसरे हाफ के चौथे मिनट में ही पूर्व आर्सनल स्ट्राइकर ओलिविए ज़िरू ने एमर्सन ने क्रॉस पर ताकतवर हेडर लगाते हुए चेल्सी को पहला गोल दिलाया। 60वें मिनट में हजार्ड के पास पर पेड्रो ने गोल दागते हुए बढ़त को 2-0 कर दिया। जिरू पर हुए फाउल पर चेल्सी को पेनल्टी मिली जिसे 65वें मिनट में हजार्ड ने गोल में तब्दील कर दिया। 72वें मिनट में हजार्ड ने एक और गोल दागा और मैच चेल्सी की मुट्ठी में आ गया।
फाइनल मुकाबला जीतकर चेल्सी ने बनाए कई रिकॉर्ड
यूरोपा लीग फाइनल जीतकर चेल्सी ने अपने यूरोपियन खिताबों की संख्या पांच पहुंचा दी है। चेल्सी से ज़्यादा यूरोपियन फाइनल जीतने वाले इंग्लिश क्लब लिवरपूल (8) है। 2007-08 में अजेय रहकर चैंपियन्स लीग जीतने वाली मैनचेस्टर यूनाइटेड के बाद चेल्सी बिना कोई मैच गंवाए यूरोपियन खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। यूरोपा लीग में इस सीजन खेले 15 मुकाबलों में चेल्सी ने 12 जीते थे और 3 मैच ड्रॉ खेले थे।
कड़वी यादों के साथ विदा हुए चेक
पीटर चेक को अपने करियर के आखिरी मुकाबले में यूरोपियन खिताब गंवाना पड़ा और उन्हें कड़वी यादों के साथ मैदान से विदाई लेनी पड़ी। किसी यूरोपियन फाइनल में उसी टीम से और फिर उसी टीम के खिलाफ खेलने वाले चेक पहले खिलाड़ी बन गए हैं। चेक ने 2013 में चेल्सी के लिए यूरोपियन फाइनल खेला था और फिर 2019 में चेल्सी के ही खिलाफ उन्होंने यूरोपियन फाइनल खेला।