Page Loader
IPL 2020: पीयूष चावला ने बताया 6.75 करोड़ रूपये में बिकने के पीछे का कारण

IPL 2020: पीयूष चावला ने बताया 6.75 करोड़ रूपये में बिकने के पीछे का कारण

लेखन Neeraj Pandey
Jul 14, 2020
03:57 pm

क्या है खबर?

दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2012 और 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ टाइटल जीतने वाले चावला का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा और KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। इस बार नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने चावला को 6.75 करोड़ रूपये में खरीदा जिससे कई लोगों को हैरानी हुई। अब चावला ने खुद को मिला भारी कीमत का कारण बताया है।

खुलासा

धोनी मुझे CSK में लेकर आए- चावला

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान चावला ने कहा कि CSK में उन्हें लाने के पीछे महेंद्र सिंह धोनी थे। उन्होंने कहा, "IPL मार्च में शुरु होना था और उससे पहले हम चेन्नई में कैंप में हिस्सा ले रहे थे। मेरी धोनी के साथ क्रिकेट को लेकर बातचीत हुई और उसी दौरान मैंने उनसे खुद को CSK में लाने के निर्णय के बारे में पूछा। धोनी ने मुझसे कहा कि निश्चित तौर पर वही मुझे CSK में लेकर आए हैं।"

धोनी की पसंद

धोनी को काफी पसंद हैं चावला

2007 टी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम में चावला शामिल थे और फिर 2011 विश्वकप के लिए उन्हें अचानक से टीम में ले लिया गया। 2011 विश्वकप में भी भारत को जीत मिली और शायद यही कारण है कि धोनी उन्हें अपना लकी मस्कट मानते हैं। 2018 में भी CSK ने चावला के लिए बिड किया था, लेकिन उस समय KKR ने राइट टू मैच (RTM) का प्रयोग करके चावला को अपना साथ रखा था।

KKR के लिए प्रदर्शन

पिछले तीन सीजन से KKR के लिए अच्छा नहीं रहा चावला का प्रदर्शन

157 मैचों में 150 IPL विकेट ले चुके चावला के लिए CSK केवल तीसरी फ्रेंचाइजी है। 2008 से 2013 तक उन्होंने KXIP और 2014 से 2019 तक KKR के लिए खेला है। KKR के लिए पिछले तीन सीजन में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा और वह 34 मैचों में केवल 30 विकेट ही ले सके और उनकी इकॉनमी भी नौ के करीब रही। KXIP के लिए उन्होंने 71 मैचों में 84 विकेट लिए हैं।

इंटरनेशनल करियर

2012 में आखिरी बार भारत के लिए खेले थे चावला

2006 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले चावला केवल तीन ही टेस्ट खेल सके। 2012 में भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेलने वाले चावला ने अब तक 25 वनडे और सात टी-20 खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में सात, वनडे में 32 और टी-20 में चार विकेट लिए हैं। 31 वर्षीय चावला 136 फर्स्ट-क्लास मैचों में 445 विकेट लेने के साथ 5,400 से ज़्यादा रन भी बना चुके हैं।