बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने 5वीं बार किया 300+ रन के लक्ष्य का सफल पीछा
वनडे विश्व कप 2023 के 8वें मुकाबले में मंगलवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 09 विकेट खोकर 344 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 48.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल कर दिया। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह दूसरी जीत थी। इसके साथ ही बाबर आजम की कप्तानी में वनडे में पाकिस्तान ने 5वीं बार 300 या उससे ज्यादा के लक्ष्य का सफल पीछा किया है।
शीर्ष पर हैं मोर्गन
कप्तानी में वनडे में सर्वाधिक बार 300 या उससे ज्यादा रन के लक्ष्य का सफल पीछा करने वाले के मामले में इयोन मोर्गन शीर्ष पर हैं। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 8 बार 300+ रन के लक्ष्य का सफल पीछा किया है। सूची में 7 मुकाबलों के साथ महेंद्र सिंह धोनी दूसरे स्थान पर हैं। इसी तरह बाबर तीसरे स्थान पर और 3-3 मैच के साथ विराट कोहली, सौरव गांगुली, टॉम लैथम और एंजेलो मैथ्यूज चौथे स्थान पर हैं।
पाकिस्तान ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समरविक्रमा (108) ने शानदार शतक लगाए। इनके अलावा पथुम निसांका ने अर्धशतकीय पारी (51) खेली और टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने 4 विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान ने 37 रन तक अपने 2 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में अब्दुल्ला शफीक (113) और मोहम्मद रिजवान (131*) ने शतक लगाए और पाकिस्तान ने 49वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।