वनडे मैच को 25-25 ओवर की चार पारियों में बदला जाए- सचिन तेंदुलकर
क्या है खबर?
BCCI के नए प्रेसीडेंट सौरव गांगुली के आते ही भारतीय क्रिकेट में बदलाव के संकेत नजर आने लगे हैं।
इसी बीच महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी वनडे क्रिकेट को लेकर अपनी राय रखी है।
तेंदुलकर के मुताबिक फिलहाल वनडे क्रिकेट में बड़े बदलाव करने का समय आ गया है और इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर्स की फीस के बारे में भी बात की।
आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।
विचार
वनडे मैच को चार पारियों का कराया जाए- सचिन
सचिन काफी समय पहले से ही कहते आ रहे हैं कि वनडे क्रिकेट को चार पारियों का कराया जाए।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में सचिन ने फिर अपनी उसी बात को दोहराया।
उन्होंने कहा, "50 ओवर के क्रिकेट में फिलहाल सबसे ज़्यादा बदलाव की जरूरत है। जैसा कि मैंने पहले कहा था इस फॉर्मेट को चार पारियों का कर दिया जाना चाहिए, जिसमें दोनों टीमें 25-25 ओवर की दो पारियां खेलें।"
आइडिया
कुछ इस तरह काम करेगा सचिन का आइडिया
सचिन के मुताबिक, टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 25 ओवर खेलेगी और इसके बाद दूसरी टीम भी 25 ओवर की बल्लेबाजी करेगी।
इसके बाद पहली टीम अपनी पारी को उतनी विकेट से ही शुरू करेगी जितनी उसकी पहली पारी में गिरी होंगी और अगले 25 ओवर खेलेगी। इसके बाद दूसरी टीम चौथी पारी में स्कोर का पीछा करेगी।
यदि पहली टीम पहले 25 ओवर में ही ऑल आउट हो गई तो दूसरी टीम पूरे 50 ओवर खेलेगी।
ड्यू
ड्यू फैक्टर से निपटने में मिलेगी मदद- सचिन
अक्सर देखा जाता है कि डे-नाइट वनडे मैच में टॉस जीतने वाली टीम को फायदा मिलता है क्योंकि दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ड्यू के कारण काफी मुश्किलें होती हैं।
सचिन ने कहा, "यदि दोनों टीमें चार पारियों में खेलेंगी तो ड्यू फैक्टर कम हो सकता है। 50 ओवर के गेम में दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम के पास कोई मौका नहीं होता है।"
बारिश
बदला जा सकता है बारिश के कारण रद्द होने वाले मैचों का परिणाम
यदि 25 ओवर प्रति पारी के मैच होने लगे और किसी मैच में बारिश के आसार हों तो टीमें उसी हिसाब से अपनी पारी संवारेंगी और मैच आसान बनाया जा सकेगा।
सचिन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हम लोगों में से किसी को भी डकवर्थ-लुईस नियम समझ नहीं आता है। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में ही देखिए मुंबई का क्या हाल हुआ। कोई भी टीम बिना परिणाम वाला मैच नहीं चाहेगी।"