चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी भारतीय टीम, दुबई में खेलने की जताई इच्छा
अगले साल 50 ओवर प्रारूप में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजना होना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है। इस बीच खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भेजे पत्र में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
BCCI ने सरकार से परामर्श करके लिया है ये फैसला
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "यह हमारा रुख रहा है और इसमें बदलाव की कोई वजह नहीं है। हमने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि वे हमारे मैच दुबई में आयोजित करें।" मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि BCCI ने भारत सरकार के साथ परामर्श करके यह फैसला लिया है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की शीर्ष 8 टीमें हिस्सा लेंगी।
पहले भी भारत के दबाव में हाइब्रिड मॉडल पर समझौता कर चुका है पाकिस्तान
एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन BCCI ने दबाव बनाकर भारत के मैचों का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया था। पिछले संस्करण में भारत ने एशिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका के कुछ मैच पाकिस्तान में खेले गए थे। उस संस्करण में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराते हुए खिताब जीता था।
पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की हुई थी मुलाकात
पिछले महीने इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मुहम्मद इशाक डार के बीच मुलाकात हुई थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच क्रिकेट के बहाल होने की उम्मीदें जगी थीं। हालांकि, इस पर बात नहीं बन पाई है। बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था।
पाकिस्तान में इन शहरों में खेले जाएंगे अन्य टीमों के मैच
PCB के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। पाकिस्तान ने अपने देश में मेजबानी के लिए कराची, रावलपिंडी और लाहौर को चुना है। बता दें कि अब तक कोई भी ICC का बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट अकेले पाकिस्तान में नहीं खेला गया है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ 1996 क्रिकेट वनडे विश्व कप की सह-मेजबानी की थी।