चैंपियंस ट्रॉफी 2025: वरुण चक्रवर्ती ने वनडे में झटका पहला 5 विकेट हॉल, ये बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए लीग चरण के आखिरी मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।
यह उनके वनडे करियर का पहला ही 5 विकेट हॉल रहा। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के कारण ही भारतीय टीम मैच में 44 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही और शीर्ष स्थान के साथ सेमीफाइन में पहुंची।
आइए चक्रवर्ती के गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही चक्रवर्ती की गेंदबाजी?
चक्रवर्ती ने 49 रन के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग (22) को आउट कर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स (12), माइकल ब्रेसवेल (2), मिचेल सेंटनर (28) और मैट हेनरी (2) को भी एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाकर भारत की जीत निश्चित कर दी।
च्रक्रवर्ती ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 42 रन खर्च करते हुए ये सफलताएं अर्जित की।
जानकारी
दूसरे वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय
चक्रवर्ती अपने दूसरे ही वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं। इस मामले में उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ अपने तीसरे ही वनडे में 6/4 विकेट लिए थे।
रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज
चक्रवर्ती इस प्रदर्शन के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू पर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
विश्व स्तर पर वह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए 52 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।
सूची में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (5/53 बनाम बांग्लादेश, दुबई 2025) तीसरे नंबर पर हैं।
उपलब्धि
चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में किया भारत के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
च्रकवर्ती अब चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
इस मामले में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
सूची में शमी (5/53 बनाम बांग्लादेश, दुबई 2025) तीसरे, सचिन तेंदुलकर (4/38 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ढाका 1998) चौथे और जहीर खान (4/45 बनाम जिम्बाब्वे, कोलंबो 2002) 5वें नंबर पर हैं।
करियर
कैसा रहा है चक्रवर्ती का वनडे करियर?
च्रकवर्ती ने पिछले महीने ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने उस मैच में एक विकेट लिया था, लेकिन इस मैच में मौका मिलते ही उन्होंने अपने उपयोगिता दर्शा दी।
वह अब तक 2 मैचों में 16 की औसत और 4.80 की इकॉनमी से 6 विकेट चटका चुके हैं।
वह भारत के लिए 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33 विकेट चटका चुके हैं, जिसमें 2 बार 5 विकेट हॉल भी शामिल है।