Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ट्रेविस हेड ने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक जड़ा, जानिए उनके आंकड़े 
ट्रेविस हेड ने शानदार अर्धशतक जड़ा (तस्वीर: एक्स/@pvsportaunz)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ट्रेविस हेड ने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक जड़ा, जानिए उनके आंकड़े 

Feb 28, 2025
10:03 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी (59*) खेली। बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो गया और हेड नाबाद रहे। यह उनके वनडे करियर का 17वां और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के ही कारण कंगारू टीम ने सिर्फ 12.5 ओवर में 109 रन बना दिए थे। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 274 रनों का लक्ष्य दिया था।

पारी

ऐसी रही हेड की पारी 

हेड ने 40 गेंदों का सामना किया और 59 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 147.50 की रही। इस बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए मैथ्यू शॉर्ट के साथ 27 गेंदों में 44 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ 50 गेंदों में नाबाद 65 रन की साझेदारी निभाई। हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में सिर्फ 6 रन बनाए थे।

करियर

हेड के वनडे करियर पर एक नजर 

हेड ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2016 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 72 मुकाबले खेले हैं। इसकी 69 पारियों में 44 की औसत से 2,728 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 17 अर्धशतक के अलावा 6 शतक भी निकले हैं। इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन (900) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ हेड ने 2 मैच में 59 रन बनाए हैं।