चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल कर सकते हैं भारत की कप्तानी
क्या है खबर?
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है। यह मैच आगामी 2 मार्च को खेला जाएगा।
इससे पहले खबर आई है कि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे, उनकी जगह शुभमन गिल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
बता दें, रोहित को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट हुई थी, जिस कारण उनके मैच से बाहर होने की संभावना है।
रिपोर्ट
रोहित ने नहीं किया अभ्यास
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार के प्रैक्टिस सत्र के दौरान भी रोहित ने अभ्यास नहीं किया। हालांकि, वे मैदान पर थे और वे मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ रणनीति बनाते हुआ काफी समय बिताया।
बताया जा रहा है कि रोहित की चोट उतनी भी गंभीर नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें न्यूजीलैंड मैच के लिए आराम दिया जा सकता है।
बता दें, गिल भारतीय टीम के उपकप्तान हैं।
रिप्लेसमेंट
कौन लेगा रोहित की जगह?
इस टूर्नामेंट में भारत के पास कोई बैकअप ओपनर बल्लेबाज नहीं है। पहले टीम में यशस्वी जायसवाल थे, लेकिन अंतिम समय में उनकी जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया।
रोहित अगर अगला मैच नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह ऋषभ पंत या वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स हैं कि मैच से पहले दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने नेट पर काफी समय बिताया है।