चैंपियंस ट्रॉफी 2025: अफगानिस्तान के सेदिकुल्लाह अटल शतक से चूके
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (85) खेली।
अटल अपने वनडे करियर के दूसरे शतक से सिर्फ 15 रन दूर थे, तभी उन्हें स्पेंसर जॉनसन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करा दिया।
यह उनके वनडे करियर का दूसरा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा।
ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही अटल की पारी और साझेदारी
अटल ने 95 गेंदों का सामना किया और 85 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 89.47 की रही।
एक समय 91 रन पर अफगानिस्तान के 3 बल्लेबाज पवेलियन में थे। अटल ने इब्राहिम जादरान के साथ 76 गेंदों में 67 रन की साझेदारी निभाई।
इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ उन्होंने 78 गेंदों में 68 रन जोड़ दिए। अटल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे खेल रहे थे।
करियर
अटल के वनडे करियर पर एक नजर
इस खिलाड़ी ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2024 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह अफगानिस्तान अंडर-19 और अफगानिस्तान-A के लिए भी खेल चुके हैं।
23 साल के इस बल्लेबाज ने अब तक 9 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 8 पारियों में 41.87 की औसत के साथ 335 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन रहा है।