रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज पूरे किए 9,000 वनडे रन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मैच में अहम उपलब्धि हासिल की है।
दरअसल, उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर वनडे क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे किए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मैच में 1 रन बनाते ही ये आंकड़ा छूआ। वह ऐसा करने वाले विश्व के छठे बल्लेबाज बने हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
सूची
इस विशेष सूची में शामिल हुए रोहित
रोहित अब 9,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले दिग्गज सलामी बल्लेबाजों की सूची में शामिल हुए हैं।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम पारी की शुरुआत करते हुए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने वनडे में 340 पारियों में 48.30 की औसत के साथ 1,5310 रन बनाए थे।
तेंदुलकर के अलावा सनथ जयसूर्या (12,740), क्रिस गेल (10,179), एडम गिलक्रिस्ट (9,200) और सौरव गांगुली (9,146) ऐसा कर चुके हैं।
इतिहास
रोहित ने रचा इतिहास
बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित ने वनडे की 181 पारियों में ये आंकड़ा छूआ है। उनसे सबसे कम पारियों के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 197 पारियों में अपने 9,000 रन पूरे किए थे।
इस सूची में तीसरे स्थान पर गांगुली हैं, जिन्होंने 231 पारियों में ये आंकड़ा पार किया था।
वहीं, वेस्टइंडीज के गेल ने 246 पारी में और ऑस्ट्रेलिया के गिलक्रिस्ट ने 253 पारियों में 9,000 रन पूरे किए थे।
आंकड़े
हाल ही में रोहित शर्मा ने पूरे किए थे अपने 11,000 वनडे रन
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले मैच के दौरान वनडे में 11,000 रन पूरे किए थे।
वह इस आंकड़े को छूने वाले विश्व के कुल 10वें और भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने थे।
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो वनडे प्रारूप में रोहित से पहले 11,000 रन सिर्फ तेंदुलकर (18,426), कोहली और सौरव गांगुली (11,221) ने ही बनाए थे।
रोहित दूसरी सबसे कम पारियों में 11,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।