चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विजेता टीम को मिले 19.48 करोड़ रुपये, जानिए अन्य टीमों की राशि
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शानदार समापन हो गया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हरा दिया।
भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है, जबकि न्यूजीलैंड दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने से चूक गई। काफी लोगों के मन में यह उत्सुकता है कि किस टीम को कितनी पुरस्कार राशि मिली है?
ऐसे में आइए सभी पुरस्कार राशि के बारे में जानते हैं।
पैसे
भारत को मिले 19.48 करोड़ रुपये
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए लगभग 60 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है। पिछले संस्करण से इनामी राशि में 53 प्रतिशत का इजाफा किया गया था।
विजेता टीम भारत को पुरस्कार स्वरूप 19.48 करोड़ रुपये की राशि मिली। इसके अलावा उपविजेता टीम न्यूजीलैंड को भी अच्छी खासी रकम बतौर पुरस्कार मिली है।
कीवी टीम को फाइनल मुकाबला हारने के बाद 9.74 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली।
रुपये
सेमीफाइनल हारने पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को मिली कितनी पुरस्कार राशि?
ऐसा नहीं है कि केवल विजेता और उपविजेता टीमों के ऊपर ही पैसों की बारिश हुई है। सेमीफाइनल मुकाबले हारने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को भी अच्छी खासी रकम मिली।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका टीमों को समान रूप से 4.87 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है।
पांचवे और छठे नंबर की टीम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम को समान रूप से 3.04 करोड़ रुपये मिले हैं।
अध्यक्ष
अन्य टीमों को भी मिले पैसे
टूर्नामेंट में सातवें स्थान और आठवें स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान और इंग्लैंड को 1.22 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा ग्रुप स्टेज में मुकाबले जीतने वाली टीम को 29.61 लाख रुपये मिले हैं।
इस बार टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में किया गया था।
ICC अध्यक्ष जय शाह ने कहा था, "यह पुरस्कार राशि खेल में निवेश करने और हमारी वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए ICC की प्रतिबद्धता दर्शाती है।"
रिकॉर्ड्स
टूर्नामेंट से जुड़े कुछ खास आंकड़े
टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने बनाए। उनके बल्ले से 4 मैचों में 65.75 की औसत से 263 रन निकले।
इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च पारी अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने खेली। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन बनाए थे।
टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने लिए। उन्होंने 4 मैचों में 16.70 की औसत से 17 विकेट लिए। टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/42 उनके नाम ही रही।