Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बारिश की भेंट चढ़ा पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच
टॉस भी संभव नहीं हो पाया (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बारिश की भेंट चढ़ा पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच

Feb 27, 2025
04:25 pm

क्या है खबर?

इस समय खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नौवां मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना था, जो बारिश के कारण बेनतीजा रहा है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लगातार हो रही बारिश और गीले मैदान के चलते टॉस भी संभव नहीं हो पाया। इसके साथ ही बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमों का सफर बिना कोई मैच जीते ही समाप्त हो गया। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

ग्रुप-A 

मेजबानी करते हुए पाकिस्तान ने किया निराश

चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान देश पाकिस्तान ने इस बार निराश किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में 60 रन से शिकस्त झेली थी। इसके बाद अपने दूसरे मैच में भारत के विरुद्ध उन्हें 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। ग्रुप-A में पाकिस्तानी टीम अंतिम चौथे स्थान पर रही। इस ग्रुप से न्यूजीलैंड और भारत की टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की हुई है।

ग्रुप-A 

ऐसा रहा बांग्लादेश का प्रदर्शन 

बांग्लादेश को अपने पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में बांग्लादेशी टीम से तौहीद हृदोय ने शतक लगाया था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उन्हें 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ग्रुप-A में बांग्लादेश की टीम तीसरे स्थान पर रही। उनका नेट रन रेट मेजबान पाकिस्तान से बेहतर साबित हुआ।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post