चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान के स्टेडियम अब तक नहीं हुए तैयार, ICC की चिंता बढ़ी
क्या है खबर?
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान के कराची में होना है। हालांकि, अब तक पाकिस्तान में आयोजन स्थल बनकर तैयार नहीं हुए हैं।
12 फरवरी तक आयोजन स्थलों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को सौंपना है, लेकिन कराची के नेशनल स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक निर्माण और नवीनीकरण का काम ही चल रहा है।
स्टेडियम का काम पिछले साल शुरू हुआ था और इसे 31 दिसंबर तक पूरा होना था।
चिंता
बेहद चिंतित है ICC
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम के कारण ICC बेहद चिंतित है, क्योंकि पिछले साल टी-20 विश्व कप के USA चरण के दौरान भी बहुत सारी बुनियादी संरचना गड़बड़ थी। इस कारण उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।
ICC की एक टीम स्थिति की जांच करने के लिए सप्ताह के अंत में पाकिस्तान के लिए रवाना होगी। दुबई में अनौपचारिक तौर पर इसको लेकर चर्चा चल रही है।
बयान
अभी बहुत सारे काम बाकी हैं
घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "यह बहुत निराशाजनक तस्वीर है। तीनों स्टेडियम अभी तैयार नहीं हैं और इनमें नवीनीकरण या पुनरुद्धार का काम भी नहीं हुआ है। सीटें, फ्लडलाइट्स जैसी सुविधाओं और यहां तक कि आउटफील्ड और खेल की सतहों पर भी बहुत काम बाकी है।"
सूत्र ने आगे कहा, "निर्माण और फिनिशिंग का काम तेजी से होने के लिए मौसम अनुकूल नहीं है। प्लास्टर का काम भी पूरा नहीं हुआ है।"
स्टेडियम
स्टेडियम तैयार करने में हो रही बड़ी दिक्कत
सूत्र ने स्टेडियम को लेकर आगे कहा, "ज्यादातर समय फिनिशिंग के काम में लग जाता है, क्योंकि ड्रेसिंग रूम को जल्द से जल्द तैयार करना है। ICC इवेंट के लिए आप खराब कमरे या दीवार नहीं दे सकते। ICC के पास एक चेकलिस्ट है, जिसे पूरा करना जरूरी है। नेशनल स्टेडियम में नई दीवार को पूरी तरह से खत्म नहीं करने का फैसला किया गया है, क्योंकि इसके लिए समय नहीं है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें स्टेडियम की स्थिति
🚨 The current condition of Gaddafi Stadium, Lahore, 44 days before the Champions Trophy.
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) January 7, 2025
- Lahore will host its first match on 22nd February, featuring Australia vs England. #ChampionsTrophy #PakistanCricket pic.twitter.com/VrzcBwnu2D
मैच
कब और कहां खेले जाने हैं मुकाबले?
आगामी 19 फरवरी को कराची में होने वाले पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी।
टूर्नामेंट के अधिकतर मुकाबले पाकिस्तान में ही खेले जाने हैं। केवल भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।
टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी दुबई में खेला जाएगा। (अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो)
अगर भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंची तो फाइनल मुकाबला भी पाकिस्तान में ही खेला जाएगा।