चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बारिश की भेंट चढ़ा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया है।
लगातार हो रही बारिश और गीले मैदान के चलते इस मैच में टॉस भी संभव नहीं हो पाया।
ऐसे में मैच से प्रभावित होने वाली दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अंक तालिका
अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है दक्षिण अफ्रीकी टीम
ग्रुप-B में मौजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम के अब 3 अंक (+2.140) हो गए हैं और तेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम फिलहाल इस ग्रुप में शीर्ष पर बरकरार हैं।
ऑस्ट्रेलिया के भी 3 अंक (0.475) हैं और कंगारू टीम इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
इन दोनों टीमों ने अपने शुरुआती मुकाबले जीते थे।
बता दें कि ग्रुप-B में इंग्लैंड तीसरे और अफगानिस्तान की टीम चौथे पायदान पर हैं।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
There is no improvement in the weather in Rawalpindi, and with that, the rain has the final say, resulting in the match being officially abandoned without a single ball bowled. 🌩🌧🏏 #WozaNawe #BePartOfIt #ChampionsTrophy #AUSvSA pic.twitter.com/g2CcZFjMgE
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 25, 2025
ग्रुप-A
ग्रुप-A से भारत और न्यूजीलैंड ने बनाई है सेमीफाइनल में जगह
ग्रुप-A से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। इन दोनों टीमों ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं।
न्यूजीलैंड और भारत की टीमें अभी ग्रुप मुकाबले में 2 मार्च को आपस में भिड़ेंगी। इसका सेमीफाइनल में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
वहीं, सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी पाकिस्तान और बांग्लादेश को अपने शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश अपना आखिरी ग्रुप मैच 27 फरवरी को खेलेंगी।