चैंपियंस ट्रॉफी 2025: कपिल देव ने किया सरकार के फैसले का समर्थन, जानिए क्या कहा
भारतीय क्रिकेट टीम में पूर्व कप्तान कपिल देव ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान न जाने के भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में भारत सरकार की राय ही मायने रखती है। अगर सरकार ने पाकिस्तान न जाने का फैसला किया है, तो हमें इस पर सवाल उठाए बिना स्वीकार कर लेना चाहिए। बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है।
देश के निर्णय का सभी को सम्मान करना चाहिए- कपिल
कपिल ने भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर कहा, "इस तरह के विषय पर मेरी राय मायने नहीं रखती, क्योंकि कुछ चीजें व्यक्तिगत पसंद से ऊपर होती हैं। एक बार देश ने निर्णय ले लिया तो हम सभी को उसका पालन करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "यह सरकार की जिम्मेदारी है। अगर सरकार कहती है कि सब ठीक है तो ठीक है। हमें अपनी राय नहीं देनी चाहिए। देश के निर्णय पर हमारी राय मायने नहीं रखती है।"
क्या है चैंपियंस ट्रॉफी का मामला?
दरअसल, अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मेजबानी में होने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा चिंताओं का हवाल देते हुए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया और अपने मैच दुबई में कराने की मांग की है। ऐसे में अभी तक टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी नहीं किया गया है। बता दें कि BCCI का रुख लंबे समय से भारत सरकार के फैसलों का पालन करने वाला रहा है।