चैंपियंस ट्रॉफी 2025: केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ खेली 81 रन की पारी, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के केन विलियमसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (81) खेली।
यह उनके वनडे करियर का 47वां अर्धशतक रहा। हालांकि, इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
बता दें कि यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
विलियमसन ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
जीत के लिए मिले 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने जब 17 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब विलियमसन क्रीज पर आए।
उन्होंने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और 77 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी करने वाले विलियमसन 120 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया।
ICC
ICC वनडे टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ तीसरा 50+ स्कोर
वनडे प्रारूप में होने वाले ICC टूर्नामेंट में विलियमसन ने भारत के खिलाफ, तीसरी बार 50 से अधिक रन का स्कोर बनाया है।
इस मामले में उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के विरुद्ध 4 पारियों में 50+ रन के स्कोर किए थे।
विलियमसन के अलावा मार्क वॉ, जैक्स कैलिस, एंजेलो मैथ्यूज, तमीम इकबाल और स्टीव टिकोलो ने भी भारत के खिलाफ 3 पारियों में 50+ स्कोर किए हैं।
आंकड़े
भारत के खिलाफ वनडे में अपना 11वां अर्धशतक लगाया
विलियमसन ने भारत के खिलाफ वनडे में अब तक 30 मैच खेले हैं, जिसमें 45.48 की औसत और 75.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,228 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 118 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।
अपने वनडे करियर में उन्होंने 171 मैच खेले हैं, जिसमें 49.11 की औसत और 81.44 की स्ट्राइक रेट से 7,122 रन बनाए हैं। उन्होंने 14 शतक और 47 अर्धशतक लगाए हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती भारतीय टीम टीम
भारत ने 30 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर (79), अक्षर (42) और हार्दिक पांड्या (45) ने टीम को 249/9 के स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए।
जवाब में न्यूजीलैंड ने 49 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
इसके बाद विलियमसन (81) ने संघर्ष किया, लेकिन भारतीय स्पिनरों के सामने टीम 205 पर सिमट गई। भारत से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट (5/42) लिए।