LOADING...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारतीय टीम सेमीफाइनल में काली पट्‌टी बांधकर उतरी, जानिए किसे दी श्रद्धांजलि
भारतीय टीम सेमीफाइनल में काली पट्‌टी बांधकर उतरी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारतीय टीम सेमीफाइनल में काली पट्‌टी बांधकर उतरी, जानिए किसे दी श्रद्धांजलि

Mar 04, 2025
03:50 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से दो-दो हाथ करने उतरी। इसमें भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बांह पर काली पट्‌टी बांधे हुए नजर आए। दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों ने पद्माकर शिवालकर के सम्मान में ये पट्टी पहनी, जिनका 84 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। आइए जानते हैं शिवालकर कौन थे।

शोक

BCCI ने भी शिवालकर के निधन पर जताया शोक

BCCI की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पद्माकर शिवालकर के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है, जिनका 3 मार्च, 2025 को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया। महान बाएं हाथ के स्पिनर शिवालकर भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज थे, जो अपने अद्वितीय कौशल और खेल के प्रति समर्पण के लिए प्रसिद्ध थे।" इसी तरह BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को भी मैच में काली पट्‌टी बांधकर उतरने का कहा है।

परिचय

कौन थे शिवालकर?

शिवालकर घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम थे और उन्होंने मुंबई के रणजी ट्रॉफी के वर्चस्व में बड़ी भूमिका निभाई थी। वह मुंबई की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1965-66 से 1976-77 के बीच 9 रणजी ट्रॉफी खिताब जीते थे। शिवालकर का नाम रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दर्ज है। उन्होंने 2 दशकों से अधिक समय तक शानदार करियर का आनंद लिया। उन्होंने अपने करियर में 124 प्रथम श्रेणी मैचों में 19.69 की शानदार औसत से 589 विकेट झटके थे।