चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम पहनेगी 'पाकिस्तान' लिखी हुई जर्सी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 19 फरवरी से शुरू होने जा रही ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर 'पाकिस्तान' नाम छापने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उनका कहना है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन करेंगे। उसने यह भी पुष्टि कर दी है कि भारतीय जर्सी पर आधिकारिक ICC लोगो होगा, जिसमें पाकिस्तान की छाप शामिल है।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
BCCI ने क्या कहा?
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने इस पूरे मामले पर क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, "हम ICC के हर दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।"
जब उनसे पूछा गया कि ICC के आधिकारिक लोगो के नीचे पाकिस्तान लिखा है। इसपर उन्होंने फिर कहा, "हम ICC के सभी निर्देशों का पालन करेंगे।"
अब इस बयान से भारत द्वारा आधिकारिक लोगो पर आपत्ति दर्ज कराने को लेकर मचे बवाल पर पूरी तरह से विराम लग गया है।
उम्मीद
पाकिस्तान ने ICC से जताई थी उम्मीद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारी ने इस पूरे मामले पर ICC से उम्मीद जताई थी। उनका मानना था कि ICC इस मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करेगी।
PCB के अधिकारी ने कहा था, "वे अपने कप्तान को उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते हैं। अब ऐसी खबरें हैं कि वे मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम अपनी जर्सी पर नहीं छपवाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि ICC ऐसा नहीं होने देगा और पाकिस्तान का समर्थन करेगा।"
दुबई
भारत अपने मुकाबले में दुबई में खेलेगा
भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाला है। पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। इसके बाद 9 मार्च को फाइनल लाहौर में होगा।
अगर भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो खिताबी मुकाबला लाहौर की जगह दुबई में खेला जाएगा।
10 मार्च को फाइनल के लिए रिजर्व डे भी है। 19 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट के सभी मैच डे-नाइट खेले जाएंगे।
ग्रुप
कौन सी टीम किस ग्रुप में है?
पाकिस्तान में मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-A में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और भारत है।
ग्रुप-B में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें है।
बता दें कि, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। शीर्ष-8 टीमों को ही यह टूर्नामेंट खेलना था। भारतीय टीम एक अभ्यास मैच भी खेल सकती है।