चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 23 फरवरी को होगा, जानिए कहां होगी भिड़ंत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाने की पुष्टि हो चुकी है। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होगा और भारतीय टीम अपने मुकाबले तटस्थ स्थान पर खेलेगी। इस बीच रिपोर्ट है कि टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच महामुकाबला 23 फरवरी, 2025 को खेला जाएगा। हालांकि, इसके स्थल की अभी पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि इस मुकाबले के लिए दो स्थानों पर विचार विमर्श चल रहा है।
कहां खेला जा सकता है भारत-पाकिस्तान महामुकाबला?
रिपोर्ट के अनुसार, 23 फरवरी, 2025 को होने वाला यह मुकाबला संभवतः श्रीलंका के कोलंबो या संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में खेला जा सकता है। सूत्रों ने समाचार एजेंसी IANS को बताया कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) कोलंबो और दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान सहित भारत के अन्य मैचों की मेजबानी करने पर विचार कर रही है। हालांकि, अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन साफ है कि दोनों में से एक जगह मुकाबले होंगे।
पाकिस्तान के 3 शहरों में होगा मैचों का आयोजन
हाइब्रिड मॉडल के अनुसार, टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान के तीन शहरों में खेला जाएगा। पाकिस्तान में रावलपिंडी, कराची और लाहौर मैचों की मेजबानी करेंगे, जबकि भारत के मैच तटस्थ स्थल पर होंगे। टूर्नामेंट में पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा लेंगी। इन 8 टीमों को 4-4 टीमों के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। लीग मैच के बाद प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।