LOADING...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल होना है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े 

Mar 07, 2025
03:06 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 9 मार्च को खेला जाएगा। कीवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराया था। 25 साल पहले 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी ये दोनों टीमें आमने-सामने थी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1975 में खेला गया था। दोनों के बीच अब तक 119 मुकाबले खेले गए हैं। 61 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 50 मैच कीवी टीम ने अपने नाम किए हैं। 1 मैच टाई रहा है और 7 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 वनडे मैच खेला गया है, जिसे भारतीय टीम ने जीता है।

भारतीय टीम

इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम 

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है। ऐसे में वह फाइनल मैच से पहले प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। कुलदीप यादव अच्छे लय में नजर नहीं आए हैं। वह फाइनल में खुद को साबित करना चाहेंगे। विराट कोहली से एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड की टीम 

फाइनल मुकाबले से पहले कीवी टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल हो गए हैं। वह फाइनल का हिस्सा होंगे या नहीं, इसको लेकर अभी तक संशय बरकरार है। अगर हेनरी नहीं खेलते हैं तो जैकब डफी को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: विल यंग, ​​डेरिल मिचेल, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी/जैकब डफी, काइल जैमीसन और विलियम ओरोर्के।

नजरें 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 मुकाबले खेले हैं और 72.33 की औसत से 217 रन बनाए हैं। अय्यर के बल्ले से 4 पारियों में 195 रन निकले हैं। न्यूजीलैंड के लिए रचिन ने 3 पारियों में 226 रन बनाए हैं। लैथम के बल्ले से 4 पारियों में 191 रन निकले हैं। हेनरी के नाम 4 मैच में 10 विकेट है। शमी ने 4 पारियों में 8 विकेट झटके हैं। वरुण ने 2 मुकाबलों में 7 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: केएल राहुलबल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन, श्रेयस अय्यर और रचिन रविंद्र। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), मिचेल सेंटनर और हार्दिक पांड्या (कप्तान)। गेंदबाज: मोहम्मद शमी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।