चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच महामुकाबला होने जा रहा है।
यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां भारत का रिकॉर्ड शानदार है।
मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इसी के साथ भारतीय टीम के नाम वनडे प्रारूप में लगातार 12 मुकाबलों में टॉस हारने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
टॉस
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल से लगातार हार रहे टॉस
भारत के टॉस हारने का सिलसिला 2023 वनडे विश्व कप फाइनल से शुरू हुआ था। उसके बाद केएल राहुल की अगुआई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में तीनों टॉस गंवाए थे।
2024 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। वहां भी वो सभी टॉस हारे थे।
इंग्लैंड के खिलाफ सभी 3 मुकाबलों में भारतीय टीम टॉस हारी थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती दोनों मुकाबलों में टीम टॉस हार गई।
जानकारी
भारत ने की नीदरलैंड को पीछे छोड़ा
क्रिकबज के अनुसार, भारत ने वनडे में लगातार 12 बार टॉस गंवाया है। इसके साथ ही उसने इस मामले में नीदरलैंड क्रिकेट टीम को पीछे छोड़ दिया है, जिसने में मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 बार टॉस गंवाए थे।
प्रदर्शन
टॉस हारने के दौरान कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
2023 विश्व कप का फाइनल में ट्रॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
राहुल की टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 2-1 से जीत मिली थी। श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला मैच टाई था, लेकिन बाद में श्रीलंका ने लगातार 2 मैच जीते।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 3-0 से जीत मिली थी और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत मिली थी।